डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना क्षेत्र के घाटा का गांव में डंपर की ट्रॉली गिरने के दौरान नीचे दबने से डम्पर चालक की मौत हो गई. डंपर चालक ट्रॉली को ऊंची कर सफाई का काम कर रहा था. उसी समय हाइड्रोलिक खराब होने से ट्रॉली नीचे गिरी और ड्राइवर नीचे दब गया.
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के ओबरी थाने के थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया की बालाजी कंसट्रक्शन के मुनीम भंवरलाल की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. इसमें बताया की कम्पनी का घाटा का गांव में क्रेशर प्लांट है. केसारी झुंझनू निवासी 45 वर्षीय रजनीश पुत्र विद्याधर नायक कंपनी के डंपर पर ड्राइवर था. कल शुक्रवार शाम के समय रजनीश नायक डंपर के ट्रॉली को हाइड्रोलिक से ऊंची कर सफाई और मरम्मत का काम कर रहा था.
उसी समय खराब हाइड्रोलिक अचानक नीचे आ गया और ट्रॉली उसके ऊपर आकर गिरी. इससे ड्राइवर रजनीश नीचे दब गया. मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.घटना के बाद प्लांट पर मौजूद दूसरे लोग आ गए.वहीं, सूचना पर ओबरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को बाहर निकाला.इसके बाद शव को सागवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया.
घटना को लेकर मृतक रजनीश के झुंझनू में रहने वाले परिजनों को सूचना दी. इस पर परिजन आज शनिवार को मोर्चरी आए. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- आज पांच बच्चों के सिर से उठ गया जिंदगी भरके लिए पिता का साया,जानिए क्या है पूरा मामला