नसरुल्ला पर भारी पड़ सकता है अंजू के इश्क में भारत आना, कहीं ऐसा न हो अंजाम?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1994988

नसरुल्ला पर भारी पड़ सकता है अंजू के इश्क में भारत आना, कहीं ऐसा न हो अंजाम?

Anju Nasrullah News: पाकिस्तान जाने वाली अंजू के पति ने अंजू और उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस के मुताबिक, अगर इस मामले में गिरफ्तारी का प्रावधान बनता है तो नसरुल्ला को भारत आते ही अरेस्ट कर लिया जाएगा. 

नसरुल्ला पर भारी पड़ सकता है अंजू के इश्क में भारत आना, कहीं ऐसा न हो अंजाम?

Anju Nasrullah News: अपने प्यार नसरुल्लाह से मिलने के लिए भारत से पाकिस्तान गई अंजू की वतन वापसी हो चुकी है. पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू ने क्रिश्चियन से इस्लाम धर्म को कबूल कर लिया. इसके बाद उन्होंने नसरुल्ला से निकाह भी रचा लिया. वहीं भारत आ चुकी अंजू के प्रेमी और पति नसरुल्लाह का कहना है कि वह भी भारत आने वाला है लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि अगर नसरुल्लाह भारत आता भी है तो उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भिवाड़ी के एडिशनल एसपी दिलीप सैनी के अनुसार, पाकिस्तान जाने वाली अंजू के पति ने अंजू और उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस के मुताबिक, अगर इस मामले में गिरफ्तारी का प्रावधान बनता है तो नसरुल्ला को भारत आते ही अरेस्ट कर लिया जाएगा. 

यह भी पढे़ं- सीमा हैदर के बच्चों के सिर में तेल लगाते सचिन मीणा का Video वायरल, लोग बोले- ये तो समझदार निकला

 

क्या भारत आ सकता है नसरुल्लाह 
दरअसल, एक इंटरव्यू में नसरुल्लाह ने कहा था कि उसे पूरा विश्वास है कि अंजू वापस पाकिस्तान लौट जाएगी. नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू जब अपने पूरे फैमिली मैटर को सुलझा लेगी तो वह उसे भारत आने के लिए स्पॉन्सर करेगी. इसके बाद वह ठीक तरीके से इंडिया आएगा. नसरुल्लाह की मानें तो वह बॉर्डर को क्रॉस करके गैरकानूनी तरीके से भारत नहीं आएगा. एक मीडिया चैनल से बात करते हुए नसरुल्लाह ने कहा था कि अंजू और उसके पति के कई तरह के मसले चल रहे हैं, जिन्हें वह सुलझाएगी और इसके बाद चाइल्ड प्रोटेक्शन का केस करेगी.

यह भी पढ़ें-  सचिन मीणा के इस काम से नाराज हुई सीमा हैदर, सरेआम Video पर कह दिया 'पगला

वहीं अलवर की रहने वाली अंजू की पाकिस्तानी नागरिकता को लेकर नसरुल्ला ने बताया कि पाकिस्तान में कुछ नियम बने हुए हैं. अगर आप वहां पर 5 साल नहीं बिताते हैं तो आपको नागरिकता नहीं मिलती है. ऐसे में बड़ी आसानी से किसी को भी नागरिकता नहीं मिल सकेगी. इसके बाद नसरुल्लाह ने बताया कि जब अंजू इंडिया जा रही थी तो मैं उसे बॉर्डर तक छोड़ने गया और इमीग्रेशन डिपार्टमेंट भी गया था. 

यह भी पढ़ें- Video: सीमा हैदर का बड़ा बयान, 'कोई समझता क्यों नहीं? जब प्यार में देश पार कर सकती हूं तो...'

अंजू को लेकर क्या कहना है नसरुल्लाह का 
नसरुल्लाह से जब पूछा गया कि जब अंजू पाकिस्तान गई थी तो क्या उसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने पूछताछ की, इस पर नसरुल्लाह ने मना कर दिया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. जब भी कोई कानूनी तरीके से पाकिस्तान पहुंचता है तो उससे कोई पूछताछ नहीं करता है और अंजू तो वीजा लेकर आई थी. आगे नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू का आधा दिल पाकिस्तान और आधा भारत में था. वह अपने बच्चों के बिना नहीं रह पा रही थी. खास बात तो यह की नसरुल्लाह ने यह भी कहा कि वह अंजू के बच्चों को साथ रखने के लिए तैयार है. वह उनका खर्चा भी उठाएगा और फ्यूचर के प्लान भी बनाएगा. नसरुल्लाह ने तो यह भी कहा कि पाकिस्तान में होने के बावजूद अंजू की अपने बच्चों से रोजाना बातचीत होती थी. अगर उसके बच्चे उसके साथ पाकिस्तान आना चाहेंगे तो वह आ सकेंगे.

Trending news