राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले इंडियन टीवी के पॉपुलर एक्टर नकुल मेहता (Nakul Mehta) लड़कियों के बीच छाए रहते हैं. इनकी सोशल मीडिया से लेकर हर जगह के बड़ी फैन फैन फॉलोइंग हैं. इनकी फोटोज और वीडियोज खूब वायरल होते हैं.
एक्टर नकुल मेहता उदयपुर के राजघराने के ताल्लुकात रखते हैं, लेकिन आज नकुल मेहता सीरियल 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा, प्यारा-प्यारा' और 'इश्कबाज' में लीड रोल में लड़कियों के दिलों पर राज कर रहे हैं.
नकुल मेहता की पत्नी का नाम जानकी पारेख है और इनका एक बेटा है, जिसका नाम सूफी है. नकुल मेहता के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं. हर घर में यह काफी फेमस है. मम्मी, दादी से लेकर हर फेमल इनकी दीवानी है.
नकुल मेहता मेवाड़ के राजा पृथ्वीराज चौहान के राजपूत चौहान वंश से हैं. उनके राजा के स्टाइल में तस्वीरों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
जानकारी के अनुसार, एक्टर नकुल मेहता के पापा प्रताप सिंह मेहता 1971 में हुए भारत-पाक के युद्ध में शामिल थे.
एक्टर नकुल मेहता नकुल की एक बहन है, जिसका नाम प्राची शाह है. साल 2012, 28 जनवरी को नकुल महेता ने जानकी पारेख से शादी कर ली थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़