Rekha latest photos: बॉलीवुड अभिनेत्री रेला के फोटोशूट ने इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है. उनकी इन फोटोज को लोग खूब सराह रहे हैं. Rekha ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी की कुछ अनसुनी और रोचक बातें भी शेयर की हैं.
Trending Photos
Rekha latest photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने एक एक इंटरव्यू में अपने करियर और अपनी कला पर खुल कर बात की है. हाल ही में उन्होंने एक मैग्जीन के लिए फोटो शूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. इस दौरान Rekha ने खुलासा किया कि 2014 के बाद से वह फुल लेंथ की फ़िल्म को साइन क्यों नहीं करतीं.
रेखा ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में तेलुगु फ़िल्मों "इंटी गुट्टू" (1958) और "रंगुला रत्नम" (1966) से की. उनकी पहली फ़िल्म जिसमें वे प्रमुख अभिनेत्री के रूप में नजर आई थी, वह "ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली सीआईडी 999" (1969) थी. हिंदी फ़िल्मों में अपने हिंदी डेब्यू की थी "सावन भादों" (sawan bhadon) (1970). और उनकी लास्ट फुल लेंथ फ़िल्म "सुपर नानी" (super Nani) थी.
फ़िल्में साइन क्यों नहीं करतीं रेखा
एक इंटव्यू में रेखा ने बताया कि उन्होंने 2014 के बाद से किसी प्रोजेक्ट में क्यों काम नहीं किया है. उन्होंने कहा, "चाहे मैं फिल्में बनाऊं या न बनाऊं, वह मुझसे कभी नहीं छूटता. मेरे पास मेरी यादें हैं जिनके जरिए मैं वह करती हूँ जो मुझे पसंद है. और जब समय सही होगा, सही प्रोजेक्ट मुझे मिलेगा. मेरा व्यक्तिगत जीवन मेरा अपना है, लेकिन मेरा सिनेमाई चेहरा दर्शक की आंखों में है. इसलिए मैं खुद चुनती हूं कि मैं कहां होना चाहती हूं और कहां नहीं. मुझकी खुशी है कि मैंने अपने आप को अपनी पसंद का चयन करने का अधिकार हासिल किया है. और सिर्फ ना कह सकने की विलासिता भी है."
एक रिश्ता हमेशा के लिए होता है
जब उनसे पूछा गया कि जब आप किसी व्यक्ति या चीज को गहराई से प्यार करती हैं तो क्या प्यार गायब हो जाता है?' Rekha ने उत्तर दिया, "नहीं. एक बार रिश्ता स्थापित हो जाने के बाद यह हमेशा के लिए होता है. कभी-कभी हमें और चाहिए हो सकता है, और कभी बस इतना ही पर्याप्त होता है. यह मेरी कला के लिए भी लागू होता है. मुझे सौंदर्य की निरंतरता के लिए एक सेहतयाब सहजता मुली है. मैं सीखने के लिए अनिरंतर तत्परता, अपनी आंखों और दिल को खुले रखने की इच्छा, सौंदर्य को सकारात्मकता नहीं नकारात्मकता के साथ अवशोषित करने की इच्छा, मेरे अभियांत्रिकी पर कमांड प्रदान करती है. मैं हर रोज़ नयापन महसूस करती हूं.
यह भी पढ़ें...
राजस्थान के इस खिलाड़ी का वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ सिलेक्शन, T20 में दिखाएगा जलवा