हमला करने आए जहरीले किंग कोबरा पर गौमाता ने लुटाया प्यार, तो झुक गए नागराज, देखें Video
Gaaye Saap Ka Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गाय के सामने खतरनाक लंबा सा किंग कोबरा फन फैलाए बैठा हुआ है. किंग कोबरा को देखते ही गौमाता को न जाने क्या हो जाता है और वह उस पर प्यार लुटाना शुरू कर देती हैं. गौमाता किंग कोबरा के जहरीले फन को बड़े ही प्यार से चांटना शुरू कर देती हैं.
Gaaye Saap Ka Video: आजकल सावन का मौसम चल रहा है. सावन के महीने को महादेव का महीना कहा जाता है. इसके साथ ही बारिश के सीजन के चलते आपको कहीं पर भी नाग देवता के दर्शन तो हो ही जाते होंगे. सांपों का नाम लेते ही कुछ लोगों की हवा टाइट हो जाती है तो कुछ लोगों के होश उड़ जाते हैं. वैसे तो सारे सांप जहरीले नहीं होते हैं लेकिन जैसे ही किंग कोबरा का नाम आता है वैसे ही सामने वाले के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
इंसान तो इंसान, जानवरों के सामने भी अगर किंग कोबरा आ जाता है तो वह भी अपना रास्ता बदल देते हैं लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वह आपके दिल को झकझोर कर रख देगा. यह वीडियो का नजारा शायद ही आपने कभी देखा होगा. वीडियो को देखने के बाद लोगों के पैरों तले जमीन भी खिसकी जा रही है. यहां तक कि उनके दिल में प्यार भी उमड़ रहा है. यह तो नहीं पता कि गाय ने ऐसा क्यों किया लेकिन यह दुर्लभ नजारा देखकर हर कोई हैरान है.
यह भी पढ़ें- Cobra Ka Video: टमाटरों को सुरक्षा दे रहा खतरनाक किंग कोबरा, हाथ लगाते ही लगा फुंफकारने
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गाय के सामने खतरनाक लंबा सा किंग कोबरा फन फैलाए बैठा हुआ है. किंग कोबरा को देखते ही गौमाता को न जाने क्या हो जाता है और वह उस पर प्यार लुटाना शुरू कर देती हैं. गौमाता किंग कोबरा के जहरीले फन को बड़े ही प्यार से चांटना शुरू कर देती हैं. वह उसे ऐसे प्यार करती हैं कि मानो वह उन्हीं का बछड़ा हो.
नागराज भी झुक गए
हैरानी की बात तो यह है कि गौमाता का इतना प्यार देखकर नागराज भी अपना गुस्सा थूक देते हैं और वह गाय के पास ही आराम से बैठे रहते हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें भी गौमाता का प्यार करना बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो तो महज 17 सेकंड का है लेकिन यह लोगों के दिलों पर छा गया है. वीडियो देखने के बाद हर कोई गौमाता और नागराज की मिसाल देते नहीं थक रहा है.
2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं, 5000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर नेटिजेंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Video: जहरीले किंग कोबरा को शख्स ने अपने हाथों से पिलाया पानी, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर
यह भी पढ़ें- सफेद किंग कोबरा ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, Video देख लगेगा तगड़ा झटका
यह भी पढ़ें- Video: बच्चों की तरह मटक-मटक कर नहा रहा था खतरनाक किंग कोबरा, फिर जो हुआ, नजारा हिला देगा