Safed Cobra Ka Video: सफेद किंग कोबरा काफी खतरनाक होते हैं और इसे पकड़ने में भी रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. वायरल वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि जैसे ही सफेद किंग कोबरा को जंगल में छोड़ा गया, वैसे ही वह तुरंत बोरे से निकलकर जंगल में जाकर छुप गया.
Trending Photos
Safed Cobra Ka Video: किंग कोबरा का नाम लेते ही कुछ लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कुछ लोग तो सबके नाम से इतना ज्यादा डरते हैं, उनका ज़िक्र करना तक पसंद नहीं करते हैं तो कुछ लोग उनसे जुड़े वीडियो देखने में ही बड़ी दिलचस्पी रखते हैं. सोशल मीडिया पर अलग-अलग सांपों के तमाम वीडियोज वायरल होते रहते हैं. वहीं, जब इंडियन किंग कोबरा की बात आती है तो लोगों के पसीने छूट जाते हैं. इंडियन किंग कोबरा बेहद खतरनाक काले रंग का बड़ा सांप होता है. इसका विशालकाय रूप देखकर किसी की भी हालत टाइट हो सकती है लेकिन आज हम आपको जिस किंग कोबरा को दिखाने जा रहे हैं, उसे देख कर आपको यकीन नहीं होगा कि यह सच है.
कहते हैं कि ऐसे किंग कोबरा बेहद ही दुर्लभ होते हैं और बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. अब तक आपने काले रंग का कोबरा तो खूब देखा होगा लेकिन आज हम आपको दूध के जैसा सफेद किंग कोबरा दिखाने जा रहे हैं. जी हां, यह कोबरा तमिलनाडु के रिहायशी इलाके में देखा गया है. लोग इसके बारे में बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह किंग कोबरा सफेद रंग का है.सफेद रंग का किंग कोबरा देख सोशल मीडिया के लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा कोबरा भी हो सकता है.
यह भी पढे़ं- बहन को पहली बार आए पीरियड्स तो भड़क गया भाई, बीवी के उकसाने पर 12 साल की बच्ची को मार डाला
इस कोबरा को पकड़ने के बाद बाद में जंगल में छोड़ दिया गया. जानकारी के मुताबिक, सफेद रंग के किंग कोबरा का यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है. यह सफेद किंग कोबरा कोयंबटूर के रिहायशी इलाके में पाया गया. स्थानीय लोगों ने वन्य जीव और प्रकृति संरक्षण ट्रस्ट के स्वयंसेवकों को जानकारी दी थी, जिसके बाद इस सफेद किंग कोबरा को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छुड़वा दिया गया.
यह भी पढे़ं- दूल्हे का यह राज खुलते ही दुल्हन ने शादी से किया इनकार, बोली- बाबा, इसके साथ नहीं जाऊंगी
खबरों की मानें तो सफेद किंग कोबरा काफी खतरनाक होते हैं और इसे पकड़ने में भी रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. वायरल वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि जैसे ही सफेद किंग कोबरा को जंगल में छोड़ा गया, वैसे ही वह तुरंत बोरे से निकलकर जंगल में जाकर छुप गया.
जानिए इसकी खासियत
बता दें कि सफेद किंग कोबरा एक खास तरह का सांप है, जो कि हमारे भारत में पाया जाता है. यह भारत के ही दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में पाया जाता है. इसे तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में देखा गया है. यह काले किंग कोबरा के मुताबिक छोटा होता है. इसकी लंबाई लगभग 3 फीट ही होती है. सफेद रंग के इस कोबरे की आंखें लाल या फिर नीली होती हैं.
கோவையில் அரிதான வெள்ளை நிற நாகப்பாம்பு மீட்பு!#Kovai #Kamadenutamil #WhiteCobra pic.twitter.com/rmxpICwmNZ
— Kamadenu (@KamadenuTamil) May 4, 2023
यह सफेद कोबरा रात में खाने की तलाश में निकलता है और तितलियों, छिपकलियों जीव-जंतुओं को अपना शिकार बनाता है. कहते हैं कि इसका जहर काफी तेज होता है और केवल एक बार काटने से इंसान की मौत हो सकती है. सफेद रंग के कोबरा का वीडियो @KamadenuTamil नाम के टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और देख रहे हैं.
यह भी पढे़ं- स्टेज पर सहेली को देखते ही मचल उठा दूल्हा, दुल्हन की बजाय उसी को पहना दी जयमाला
यह भी पढे़ं- सड़क किनारे लड़का अचानक बन गया नाग, पुलिसवाला भी डरकर लगा भागने
यह भी पढे़ं- दिल्ली मेट्रो में फिर पार हुई बेशर्मी की हद, फर्श पर लेटकर चुम्माचाटी करता दिखा कपल
यह भी पढे़ं- 70 साल के बुजुर्ग के प्यार में पागल हुई कमसिन हसीना, चुम्मा-चाटी का Video हुआ वायरल