King Cobra Protecting Tomato Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कमरे में कुछ टमाटर रखे हुए हैं और उसी के पास में खतरनाक किंग कोबरा यानी कि नागराज बैठे हुए हैं. देखने से ऐसा लग रहा है कि मानो नागराज खुद टमाटर की रक्षा कर रहे हों.
Trending Photos
King Cobra Protecting Tomato Video: यह बात तो आप जानते ही हैं कि आजकल टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. टमाटर इस कदर महंगे हो गए हैं कि उन्होंने सेब के दामों को भी पिछाड़ दिया है. कहीं पर 150 रुपये किलो टमाटर चल रहा है तो कहीं वह ₹200 किलो. ऐसे में टमाटर खाना आम आदमी के लिए तो बहुत ही मुश्किल हो गया है. जिसके पास भी टमाटर अगर मौजूद भी हैं तो वह उनको एकदम सुरक्षित तरीके से रख रहा है कि कहीं चोरी ना हो जाएं.
हाल ही में हमने आपको एक वीडियो दिखाया था, जिसमें एक सब्जी विक्रेता ने अपने टमाटर की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर तैनात किए थे लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. महंगाई की मार टमाटर में इस कदर पड़ी है कि खुद नागराज किंग कोबरा उसे सुरक्षा देने आए हैं. अभी हम आपको इसका वीडियो दिखाएंगे.
यह भी पढे़ं- टमाटरों की सुरक्षा के लिए दुकानदार ने खड़े कर दिए 2-2 बॉडीगार्ड, अखिलेश यादव ने भी शेयर किया Video
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कमरे में कुछ टमाटर रखे हुए हैं और उसी के पास में खतरनाक किंग कोबरा यानी कि नागराज बैठे हुए हैं. देखने से ऐसा लग रहा है कि मानो नागराज खुद टमाटर की रक्षा कर रहे हों. अभी तक आपने फिल्मों और सीरियल्स में देखा होगा कि सांप को अपनी मणियों और खजाने की रक्षा करते हैं लेकिन आज हम आपको किंग कोबरा का टमाटर की सुरक्षा करते हुए वीडियो दिखा रहे हैं. यह वीडियो वाकई चौंकाने वाला है.
हैरानी की बात तो तब और ज्यादा हो जाती है जब एक शख्स टमाटर उठाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाता है इसके बाद फ्रेम में जो नजारा दिखता है वह किसी के भी पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. वीडियो में आप देखेंगे कि टमाटर के पास बैठे किंग कोबरा के पास से एक शख्स टमाटर खाने की कोशिश करता है वैसे ही नागराज भड़क जाते हैं और फुंफकार कर शख्स को डसने के लिए इशारा करते हैं. यह वीडियो जिसने भी देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए. इस वीडियो को mirzamdarif1 नामक इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग उस पर खूब रोचक कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- आरती सुनते ही भक्ति में लीन हुआ छोटा सा चूहा, बजाने लगा ताली, Video हो गया वायरल
यह भी पढे़ं- सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे को बताया ऐसा सच, सुनते ही उसने छोड़ दिया और टूट गई शादी
यह भी पढे़ं-अनजान आंटी को गोद में उठाकर अंकल ने की ऐसी हरकतें, लोगों ने Video बनाकर किया Viral
यह भी पढे़ं- OMG: दुल्हन ने दूल्हे की मांग में भरा सिंदूर, परिवारवालों ने धूमधाम से किया 'कुंवरदान'
यह भी पढे़ं- ड्रामेबाज निकला जहरीला सांप, करता है मरने की जबरदस्त एक्टिंग, Video देख खूब हंस रहे लोग
यह भी पढे़ं- भरी महफिल में बाप ने जोड़े हाथ, पैरों में गिर पड़ा, फिर भी प्रेमी संग चली गई बेटी, रुला देगा Video