आजकल की लाइफस्टाइल का फ्रक हमारी बालों पर बहुत ज्यादा पड़ता है, जिसकी वजह से बाल लंबे और घने नहीं होते हैं और झड़ने लगते हैं. लंबे बालों का सपना कई लड़कियां और महिलाएं देखती हैं. इसकी के चलते आज हम आपको कुछ घरेलू और आसान उपाए बताने जा रहे हैं, जिससे आपको बाल कुछ ही दिनों में लंबे हो जाएंगे. इसके साथ ही आपके बाल शाइन भी करने लगेंगे.
एलोवेरा और एलोवेरा से बने नेचुरल हेयर मास्क बालों को जल्दी लंबा और घना करने में मदद करते हैं. एलोवेरा जेल में मेथी के दानों का पेस्ट और शहद मिलाएं. इसे बालों में हेयर मास्क की तरह लगा लें. इसे 1 घंटे तक लागएं और फिर बालों को शैंपू से धो लें. इससे बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे.
प्याज में सल्फर पाया जाता है, जो पतले बालों को लंबा करने में मदद करता है और इससे नए बाल उगने लगते हैं. प्याज एंटी- ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर है. इससे डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शंस को दूर हो जाता है.
बालों को लंबाई के लिए प्याज का रस लगाएं. इसके लिए कुछ प्याजों को पहले छिलकर पीस लें. फिर इसको निचौड़कर कटोरी में इसका रस निकाल लें. इसके बाद उंगलियों या कॉटन की मदद प्याज का रस बालों और जड़ों में लगाएं. इससे बाल कुछ ही दिनों में घने और लंबे हो जाएंगे. ध्यान रखें कि इसे 20 मिनट तक लगाने के बाद सिर धो लें. इसके अलावा आप प्याज में एलोवेरा जेल मिक्स करके भी लगा सकती हैं.
बालों का लंबा करने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं. इसे लगाने के लिए आधा कप एलोवेरा जेल लें और उसमें एक चौथाई कप अदरक का रस मिला लें. इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें और फिर आसानी से अपने बालों में लगाएं. इसे आधा घंटा बालों में लगाएं रखें और फिर शैंपू से वॉश कर लें. एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है, जो बालों को बढ़ाने में मदद करता है.
एलोवेरा और आंवला को मिक्स करके भी आप बालों में लगा सकती हैं इससे आप चंद दिनों में ही लंबे और घने बाल पा सकती हैं. इसको लगाने के लिए आंवला का जूस निकाल लें और इसमे एलोवेरा जेल मिला लें. इसके बाद इसे आधा घंटा बालों में लगाकर रखें और फिर बाल वॉश कर लें. इससे बाल मजबूत और खूबसूरत हो जाएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़