Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2007954
photoDetails1rajasthan

नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें, एक से तो वापस आने का मन नहीं करेगा

Best Places to Celebrate New Year in India 2024: साल 2023 अब जल्द ही खत्म होने वाला है. दिसंबर का महीना चल रहा है. जैसे दिसंबर का महीना आता है, वैसे ही तमाम लोग नए साल के जश्न के लिए प्लान करना शुरू कर देते हैं. दिसंबर के खत्म होने के साथ ही नए साल का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में कुछ लोग बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आज हम आपको नए साल पर घूमने के लिए भारत की कुछ बेस्ट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप इन जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं तो आपका नया साल बेहद ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट होगा. जी हां, भारत की ये जगहें न केवल खूबसूरत हैं बल्कि यहां पर लाखों लोग जश्न मनाने के लिए पहुंचते भी हैं. 

 

माउंट आबू

1/7
माउंट आबू

राजस्थान की धरती पर मौजूद यह स्टेशन बेहद ही खूबसूरत और प्यारा है. अगर आप अपने नए साल को यादगार बनाना चाहते हैं तो आपको भारत की इस यूनिक जगह पर एक बार जरूर जाना चाहिए. माउंट आबू की पहाड़ियां आपका दिल जीत लेंगी. 

 

मनाली

2/7
मनाली

मनाली हिमाचल प्रदेश में स्थित है. यहां की खूबसूरती बेहद प्रसिद्ध है. अगर आप नए साल का जश्न बनाने के प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको भारत की मनाली जैसी खूबसूरत जगह पर एक बार जरूर जाना चाहिए. यहां के प्राकृतिक दृश्य आपके दिल में बस जाएंगे. 

 

गोवा

3/7
गोवा

नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों को गोवा हमेशा से पसंद रहा है. चाहे आप दोस्तों के साथ प्लानिंग कर रहे हों या फिर फैमिली के साथ गोवा में आप जमकर मस्ती कर सकते हैं, बीच का लुत्फ उठा सकते हैं, इसके साथ-साथ वहां की नाइटलाइफ ही काफी अच्छी होती है. 

 

कसोल

4/7
कसोल

साल 2024 के हिमाचल प्रदेश मैं स्थित कसोल की खूबसूरती एक्सप्लोर करने के लिए हर साल तमाम लोग पहुंचते हैं. यहां की खूबसूरती आपकी नजरों में बस जाएगी. यहां तक वापस आने का मन भी नहीं करेगा. 

 

पांडिचेरी

5/7
पांडिचेरी

अगर आपको बहुत ज्यादा शोर शराबा या फिर भीड़-भाड़ नहीं पसंद है तो आपको नए साल के सेलिब्रेट करने के लिए किसी शांत और खूबसूरत जगह पर जाना चाहिए. इसके लिए पांडिचेरी एक बेहतर ऑप्शन है. यहां पर घूमने के लिए कई सारी जगहें मौजूद हैं. 

 

जयपुर

6/7
जयपुर

साल 2024 के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए राजस्थान का जयपुर भी कुछ कम नहीं है. यहां पर तमाम किले और महल हैं, जहां पर घूमने में आपको बहुत ज्यादा मजा आएगा. राजस्थान का जयपुर घूमने के लिए काफी पॉप्युलर है और यहां पर अलग-अलग तरीके के किले महल हवेली लोगों को खूब पसंद आती है. 

 

देहरादून

7/7
देहरादून

चाहे परिवार हो या फिर दोस्तों का ग्रुप नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए देहरादून भी एक बेहतर ऑप्शन है. यहां पर आप अपने ग्रुप के साथ जाकर जमकर एंजॉय कर सकते हैं. इन सारी जगह की खास बात तो यह है कि यह सभी बजट फ्रेंडली हैं और इन जगहों को अगर आप एक्सप्लोर करते हैं तो नया साल आपका यादगार हो सकता है.