हनुमानगढ़ः देशभर में अबतक का सबसे अनूठा कार्यक्रम है “चरण स्पर्श”, जानें क्यों पड़ी इस जरुरत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1155999

हनुमानगढ़ः देशभर में अबतक का सबसे अनूठा कार्यक्रम है “चरण स्पर्श”, जानें क्यों पड़ी इस जरुरत

बदलते सामाजिक परिवेश में सांस्कृतिक मूल्यों को जिंदा रखने और बच्चों को संस्कारित करने के उद्देश्य के लिए हनुमानगढ़ जंक्शन के गुड डे डिफेंस स्कूल में चरण स्पर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

 

देशभर में अबतक का सबसे अनूठा कार्यक्रम है “चरण स्पर्श”.

हनुमानगढ़: बदलते सामाजिक परिवेश में सांस्कृतिक मूल्यों को जिंदा रखने और बच्चों को संस्कारित करने के उद्देश्य के लिए हनुमानगढ़ जंक्शन के गुड डे डिफेंस स्कूल में चरण स्पर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नीलम चौधरी, समाजसेवी सुमन चावला, भागीरथ राजपुरोहित, डॉ. सुरेश कुमार, योग गुरु डॉ. राजेंद्र निकुंभ ने बतौर अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था निदेशक वरुण यादव ने बताया कि चरण स्पर्श कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज के बच्चों को संस्कारवान बनाना है. इसी उद्देश्य से बदलते सामाजिक परिवेश में हमारी सांस्कृति को जिन्दा रखने के लिए चरण स्पर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

यह भी पढ़ें- अजमेरः राष्ट्रीय जागरण के लिए संत नर्मदानंद कर रहे हैं 20 हजार किमी. की पैदल यात्रा, ये है संकल्प

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नीलम चौधरी ने विद्यालय के इस सकारात्मक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर जिले के सभी विद्यालयों को ऐसे कार्यक्रम का आयोजित करने चाहिए, जिससे कि बच्चों को सही उम्र में सही मार्गदर्शन प्राप्त हो सके.

 कार्यक्रम में चरण स्पर्श के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और पिता पुत्र का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. बच्चों ने सतगुरु मैं तेरी पतंग हवा विच उडदी जावागी, तू इतनी दूर क्यों है मां, अखियां उडीक दिया जैसे गानों पर अपने माता पिता के साथ प्रस्तुति दी. संस्था के निदेशक अरुण यादव ने विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा तथा उन्हें भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की महत्ता बताई. संस्था के विद्यार्थियों को सदैव शिक्षा के साथ-साथ अपने सामाजिक मूल्यों को याद रखने की भी सीख दी. सामाजिक कार्यकर्ता सुमन चावला ने चरण स्पर्श कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में इस तरह के प्रयास निश्चित रूप से ही हमारी परम्पराओं से जोड़कर रखने का सराहनीय कदम है. 

गुरु गोविंद सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुड डे डिफ़ेंस स्कूल आधुनिक शिक्षा के साथ साथ मूल्य आधारित शिक्षा के द्वारा विध्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का उद्देश्य सर्वोपरि रखता है. संस्था के प्राचार्य कैप्टन करण सिंह व उपप्राचार्य अनुराग छाबड़ा ने बताया कि स्कूल गुरुकुल पद्धति के साथ साथ मूल्य आधारित शिक्षा को केंद्र में रखकर प्रयास करता है कि यहां का हर एक विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ अपने आधारभूत परम्पराओं से जुड़ा रहे और समाज व देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य पंकज उप्पल ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया. कार्यक्रम में गुड डे डिफेंस स्कूल के सभी शैक्षणिक, अशैक्षणिक कार्मिकों और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

रिपोर्टर -मनीष शर्मा

Trending news