हनुमानगढ़ जंक्शन से तीन दिन पूर्व दिन दहाड़े युवक के अपहरण के मामले में अभी तक जंक्शन पुलिस के हाथ खाली हैं और युवक और अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
Trending Photos
Hanumangarh: हनुमानगढ़ जंक्शन से तीन दिन पूर्व दिन दहाड़े युवक के अपहरण के मामले में अभी तक जंक्शन पुलिस के हाथ खाली हैं और युवक और अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
तीन दिन पूर्व जंक्शन ओवरब्रिज के पास कुछ लोगों ने सरेआम युवक अजय कुमार के साथ मारपीट कर, उसका अपहरण कर उसको स्कॉर्पियो में डाल कर ले गए थे. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि युवक काली शर्ट में बाइक पर सवार था, जिसका तीन बाइक पर छह लोग पीछा कर रहे थे। जैसे ही अपहृत युवक ने ओवर ब्रिज के पास बाइक रोकी पीछा कर रहे लोगों ने भाग कर युवक से मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद पीछे से आई सफेद रंग स्कॉर्पियो गाड़ी में युवक को मारपीट कर जबरन डाल कर अपहरण कर्ता मौके से फरार हो गए. मारपीट और अपहरण के दौरान मौके पर तमाशबीनो की भीड़ जुट गई, लेकिन किसी ने भी बीच बचाव की कोशिश नहीं की. अगर कोई भी आगे आ कर कोशिश करता या मौके से पुलिस को सूचना देता तो शायद इस अपहरण की घटना को टाला जा सकता था.
गौरतलब है कि अपहृत फतेहगढ़ खिलेरीबास निवासी युवक अजय कुमार ने कुछ माह पूर्व प्रेम विवाह किया था और युवक के पिता के अनुसार लड़की पक्ष वालों ने युवक का अपहरण किया है. वहीं घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी करवाने की बात कही गई है, लेकिन अगर नाकाबंदी तुरंत करवाई गई थी तो अपहरणकर्ता फरार होने में कामयाब कैसे हो गए ये बड़ा सवाल है.
घटना के तीन दिन बीतने पर जंक्शन पुलिस 7 टीमें गठित कर अनुसंधान के दावे कर रही है, जबकि युवक के परिजनों द्वारा दर्ज करवाई एफआईआर में युवक के साथ अनहोनी का अंदेशा भी जताया गया है. युवक के अपहरण की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है जिसमें तीन बाईक सवार सरेआम दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर ले जा रहे हैं और मौके पर मौजूद भीड़ भी मूक दर्शक से ज्यादा कोई भूमिका दिखाती नजर नहीं आई.
यह भी पढ़ें-पढ़ाई के तनाव में आकर बीए की छात्रा ने लगाया मौत को गले, इलाके में फैली सनसनी
पिता ने जंक्शन थाने में दर्ज करवाया मुकदमा
अपहृत युवक अजय कुमार के पिता कालूराम निवासी वार्ड 5 खीलेरी बास फतेहगढ़ ने छह लोगों पर जंक्शन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. परिवादी कालूराम ने पुलिस को बताया कि उसका लड़का शराब ठेके पर कार्य करता है, जो घर से बाइक देने का कहकर गया था तो जंक्शन ओवरब्रिज के पास तीन बाइक व स्कॉर्पियो में सवार होकर आये व्यक्ति उसके लड़के का दिन-दहाड़े अपहरण कर लिया.
कालूराम ने मुकेश पुत्र फताराम, बिनोद पुत्र फताराम, राजेन्द्र पुत्र फताराम निवासीगण 24 एसएसडब्ल्यू, राजेन्द्र पुत्र दयाराम छिम्पा निवासी भागसर, किरसन पुत्र चन्दूराम छिम्पा निवासी दीपलाना, सुरेन्द्र पुत्र कृष्ण लाल निवासी दीपलाना व अन्य व्यक्तियों पर मिलकर साजिश रचकर पुत्र अजय का अपहरण करने का आरोप लगाया. वहीं एफआईआर में कृष्ण ने अपने अपहृत बेटे के साथ अनहोनी की आशंका भी जताई है.
Reporter- Manish Sharma
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें