Jaipur: प्रदेश के 6 जिलों में होने वाले जिला परिषद (District Council) और पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) ने 18 पर्यवेक्षक लगाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- जयपुर सचिवालय में लड्डू वितरण पर सियासत, इस बार कौन बांटेगा आजादी की मिठाई?


 


चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा (PS Mehra) ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (Rajasthan Administrative Service) के वरिष्ठ अधिकारियों को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. 


यह भी पढ़ें- Jaipur News: राजस्थान सचिवालय की सुरक्षा पर उठे सवाल, जानिए ऐसा क्या हुआ चोरी?


 


पर्यवेक्षक चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग अधिकारी के बीच में कड़ी का काम करेंगे और पंचायत समिति, जिला परिषद निर्वाचन से जुड़ी सूचना राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे. प्रथम चरण के लिए पर्यवेक्षक 24 से 26 अगस्त, द्वितीय चरण के लिए 27 से 29 और तृतीय चरण के लिए 30 अगस्त से 1 सितंबर तक जिले में रहकर चुनाव का पर्यवेक्षण करेंगे.


पंचायतीराज चुनाव-2021
6 जिलों में चुनाव के लिए 18 पर्यवेक्षकों की सूची जारी
भरतपु- प्रथम चरण के मोहन लाल यादव
द्वितीय चरण के लिए पुखराज सैन
तीसरे चरण के लिए सोहनलाल शर्मा को लगाया पर्यवेक्षक
दौसा - प्रथम चरण के लिए ओमप्रकाश बुनकर
द्वितीय चरण के लिए अरुण गर्ग
तृतीय चरण के लिए लक्ष्मण सिंह कुरी
जयपुर- प्रथम चरण के लिए विश्राम मीणा
द्वितीय चरण के लिए पुष्पा सत्यानी
तृतीय चरण के लिए रश्मि गुप्ता
जोधपुर- प्रथम चरण के परमेश्वर लाल
द्वितीय चरण के लिए महावीर प्रसाद मीना
तृतीय चरण के लिए प्रकाश चंद शर्मा
सवाई माधोपुर- प्रथम चरण के लिए महेन्द्र कुमार पारख
द्वितीय चरण के लिए मनीषा अरोड़ा
तृतीय चरण के लिए शक्ति सिंह राठौड़
सिरोही- प्रथम चरण के लिए शैली किशनानी
द्वितीय चरण के लिए टीकमचंद बोहरा
तृतीय चरण के लिए प्रज्ञा केवलरमानी को लगाया पर्यवेक्षक


गौरतलब है कि भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर एवं सिरोही जिलों में प्रथम चरण के लिए 26 अगस्त , द्वितीय चरण के लिए 29 अगस्त और तृतीय चरण के लिए 1 सितंबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर प्रातः 9 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा.