Uttar Pradesh News: झांसी में एक शिक्षक खालिद नदवी के घर पर NIA ने छापा मारा है. उन पर विदेश फंडिंग लेने का इल्जाम है. बताया जाता है कि जब जांच एजेंसियां उन्हें लेने के लिए उनके घर गई तो उनके लोगों ने बाधा उत्पन्न की.
Trending Photos
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जिला झांसी में केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी के यहां छापा मारा है. NIA ने यहां विदेशी फंडिंग मामले में जांच की है. इल्जाम है कि खालिद नदवी के अकाउंट में विदेश से पैसा आया. इस जांच में मकामी पुलिस इंतेजामिया और दूसरी जांच एजेंसियां शामिल हैं. ये लोग खालिद नदवी को अपने साथ ले जाना चाहते थे. लेकिन खालिद नदवी के लोगों ने NIA, ATS को घेर लिया और उन्हें नहीं ले जाने दे रहे हैं. यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी में मौजूद सलीम बाग खिड़की सुपर कॉलोनी का है.
क्या करते हैं खालिद नदवी
आपको बता दें कि खालिद नदवी ऑनलाइन क्लास लेकर बच्चों को पढ़ने काम करते थे. इसी सिलसिले में टीम ने छापा मारा और आने वाली विदेशी फंडिंग की जांच पड़ताल करने में जुटी है. मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नकवी अंसारी अपने घर से विदेश में रहने वाले लोगों को ऑनलाइन तालीम देते थे. बताया जाता है कि इसलिए NIA के अलावा कई और जांच एजेंसियां ने एक साथ छापा मार कर दस्तावेज खंगालने में जुटी है.
खालिद से की पूछताछ
इस मामले में NIA और ATS की टीम ने खालिद से पूछताछ की है, जिसके बाद वह खालिद को ज्यादा पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाना चाहते थे. लेकिन खालिद के लोगों ने घर के बाहर भीड़ को बुला लिया. बताया जाता है कि इन लोगों ने जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने की कोशिश की.
जम्मू व कश्मीर में छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गुरुवार को आतंकी फंडिंग मामले में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. अफसरों ने बताया कि NIA की टीम प्रदेश के बारामूला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग जिलों में छापेमारी कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी फंडिंग की जांच के तहत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर समेत चार राज्यों में 19 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई का मकसद जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी समूहों से जुड़े व्यक्तियों के कट्टरपंथीकरण और चरमपंथी प्रचार के प्रसार से जुड़े वित्तीय नेटवर्क को नष्ट करना है. NIA के एक ऑफिशियल प्रवक्ता ने चल रही कार्रवाई की तस्दीक करते हुए कहा, "छापेमारी चल रही है. आगे की जानकारी साझा की जाएगी."