जयपुर सचिवालय में लड्डू वितरण पर सियासत, इस बार कौन बांटेगा आजादी की मिठाई?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan963500

जयपुर सचिवालय में लड्डू वितरण पर सियासत, इस बार कौन बांटेगा आजादी की मिठाई?

मुख्य सचिव ने सहायक कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिससे कर्मचारियों में किसी तरह की नाराजगी नहीं हो.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: दो दिन बाद राष्ट्रीय पर्व यानि 15 अगस्त है. आजादी (Independence) के पर्व को देश दुनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. राष्ट्रीय पर्व से पूर्व सचिवालय में होने वाली मिठाई वितरण (Sweet Distribution) पर सियासत शुरू हो गई है. सचिवालय (Secretariat) की ही एक यूनियन ने लड्डू वितरण में कार्मिकों की अनदेखी का आरोप लगाया है. 

सचिवालय अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह में मिठाई के रूप में लड्डू वितरित किए जाते हैं लेकिन इन समारोह में लड्डू वितरण में सचिवालय सहायक कर्मचारी संघ ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव निरंजन आर्य (Niranjan Arya) को ज्ञापन सौंपा है.

यह भी पढ़ें- Jaipur News: राजस्थान सचिवालय की सुरक्षा पर उठे सवाल, जानिए ऐसा क्या हुआ चोरी?

 

इसमें कर्मचारियों का कहना है कि सचिवालय में मिठाई वितरण के लिए सरकार ने 8 लाख रुपये का बजट तय कर रखा है. समारोह में कुछ कार्मिक ही मौजूद रहते हैं, लेकिन दूसरे दिन कार्मिकों को संघ की ओर से मिठाई वितरित की जाती है. इसमें सहायक कर्मचारियों को मिठाई वितरित नहीं की जाती है. ऐसे में मिठाई वितरण का काम सचिवालय फोरम को दिया जाए. 

यह भी पढ़ें- Jaipur Secretariat बनेगा 'फाइव स्टार', जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं

 

मुख्य सचिव ने सहायक कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिससे कर्मचारियों में किसी तरह की नाराजगी नहीं हो. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद ही आगे मिठाई वितरण का काम तय किया जाएगा. 

 

Trending news