Aaj Ka Panchang 12 March 2023 : आज रविवार का पंचांग, राहुकाल और शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1605789

Aaj Ka Panchang 12 March 2023 : आज रविवार का पंचांग, राहुकाल और शुभ मुहूर्त

आज रविवार का दिन है और चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. ये पंचमी तिथि रात 10:01 मिनट तक रहेगी. सुबह 8 बजे स्वाती नक्षत्र है जिसके बाद से विशाखा नक्षत्र होगा.

Aaj Ka Panchang 12 March 2023 : आज रविवार का पंचांग, राहुकाल और शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang 12 March 2023 : आज रविवार का दिन है और चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. ये पंचमी तिथि रात 10:01 मिनट तक रहेगी. सुबह 8 बजे स्वाती नक्षत्र है जिसके बाद से विशाखा नक्षत्र होगा.

आज रंगपंचमी भी है साथ ही सुबह की 8: 28 मिनट पर शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन होगा और वो मेष में प्रवेश कर जाएंगे. ये परिवर्तन 6 अप्रैल तक बना रहेगा.

 आज से नोट बटोरनें को तैयार हो जाएं इन राशियों के जातक, खूब कमाने का आया मौका

शुभ मुहूर्त

पंचमी तिथि- रात  10:01 मिनट तक 

स्वाती नक्षत्र-  सुबह 8 बजे तक 
रंग पंचमी- 12 मार्च 2023
शुक्र का मेष में गोचर- सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर 

तिथि (सूर्योदयकालीन)-पंचमी
नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-स्वाति 
योग (सूर्योदयकालीन)-व्याघात
करण (सूर्योदयकालीन)-कौलव
लग्न (सूर्योदयकालीन)-कुम्भ
शुभ समय-9:11 से 12:21 और 1:56 से 3:32 
राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक

दिशा शूल-पश्चिम 
योगिनी वास-दक्षिण
गुरु तारा-उदित
शुक्र तारा-उदित
चंद्र स्थिति-वृश्चिक
व्रत/मुहूर्त-रंगपंचमी

आज का मंत्र-ॐ घृणि: सूर्याय नम:

 

Trending news