Aaj Ka Rashifal : मेष राशि वाले आज उलझन में रहेंगे तो वहीं कर्क राशि वालों को पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि
किसी काम को लेकर उलझन की स्थिति हैं, तो आज उसमें परिवार का सहयोग मिलेगा. रिश्तो में मजबूती आएगी और आप खुलकर अपनी बात रख पाएंगे.


वृषभ राशि
जो व्यापारी है उन्हें विशेष लाभ मिलेगा. कहीं से अच्छे समझौतों पर हस्ताक्षर भी हो सकते है, जो भविष्य की दृष्टि से लाभान्वित रहेंगे.


मिथुन राशि
आज का दिन काम का बोझ ज्यादा होगा, तो वही घर से भी बहुत काम मिलेगा. आपको संयम बनाकर चलना होगा, तभी सभी काम निपटा पाएंगे.


Shukra Grah Gochar 2022 : 31 अगस्त को राशि बदल रहे शुक्र, इन तीन राशियों को कर देंगे मालामाल


कर्क राशि
दोपहर के समय पेट दर्द की समस्या रह सकती है. मानसिक तनाव भी हो सकता है. किसी से मिलने का मन नहीं करेगा और पूरे दिन सुस्ती छाई रहेगी.


सिंह राशि
अपने पिता या भाई में से किसी एक के साथ अवरोध उत्पन्न होगा. मन में किसी बात को लेकर आशंका रहेगी, जिसका निवारण जल्दी नहीं होगा.


कन्या राशि
जमीन या शेयर में निवेश करने का विचार कर सकते है. पैसा पहले से कही इन्वेस्ट किया हुआ है, तो उसमें लाभ मिलने के संकेत है.


Ganesh Chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी पर इन तीन राशियों की बदलेगी किस्मत, शानदार रहेगा आने वाला वक्त


तुला राशि
ज्यादा उत्साह में रहने से बचे क्योंकि, आज के दिन उसके कारण परेशानी खड़ी हो सकती है. घर में किसी बात को लेकर मंथन होगा.


वृश्चिक राशि
प्रेम में किसी प्रकार का धोखा मिल सकता है, या किसी तीसरे व्यक्ति के द्वारा तनाव पैदा किया जा सकता है. छात्रों को अपने खर्चों पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है.


धनु राशि
आज के दिन अपनी शिक्षा से संबंधित कोई गंभीर निर्णय ना लें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा, माँ बाप के परामर्श को ध्यान से सुने.


Ganesh chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी पर घर में चूहे का दिखना क्या संकेत देता है, जानें शुभ या अशुभ


मकर राशि
किसी प्रकार की पुरानी बीमारी से परेशान है, तो आज के दिन उससे आराम मिलेगा. शरीर पहले से ज्यादा तरोताजा रहेगा और स्फूर्ति बनी रहेगी.


कुंभ राशि
व्यापार में वृद्धि होगी और नयी शाखाएं खुलेगी. कहीं जॉब करते है तो उसमें भी बॉस आपसे खुश होंगे और इसका ईनाम भी मिल सकता है.


मीन राशि
आज के दिन भगवान हनुमान का ध्यान अवश्य लगाए, क्योंकि मंगल भारी है. घर में ही तीन बार हनुमान चालीसा पढ़ लेंगे तो संकट टल जाएगा.


अन्य खबरें
Hartalika Teej 2022 : हरतालिका तीज पर हस्त नक्षत्र योग, खीर और एक सिक्का, भर देगा खुशियों से झोली


Hartalika Teej 2022 : पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ से भी ज्यादा कठिन है हरतालिका तीज व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और विधि