गहलोत कैबिनेट की बैठक जारी, प्रदेश के इन अहम मुद्दों पर लगेगी मुहर
Advertisement

गहलोत कैबिनेट की बैठक जारी, प्रदेश के इन अहम मुद्दों पर लगेगी मुहर

 कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद आज मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हो रही है.

गहलोत कैबिनेट की बैठक जारी, प्रदेश के इन अहम मुद्दों पर लगेगी मुहर

जयपुर: कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद आज मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हो रही है. बैठक के बाद मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास प्रेस वार्ता कर बैठक में उठाए गए मुद्दों के बारे में जानकारी साझा करेंगे.

जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री परिषद की बैठक भी होनी है. हालांकि, इस बारे में अभी कोई विस्तृत सूचना नहीं है. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. इसमें  राजस्थान लोक सेवा आयोग कृत्यों का परिसीमन विनियम 1951 में संशोधन और राजस्थान न्यायिक सेवा नियम 2010 की अनुसूची 1 में संशोधन पर बातचीत हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा, अपनी ही सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप

बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की संभावना

4 विभागों के 5 एजेंडों पर लगेगी मुहर

राजस्थान न्यायिक सेवा नियम 2010 की अनुसूची 1 में संशोधन.

राजस्थान न्यायिक अधिकारी नियम 2008 के नियम 4 एवं 6 में संशोधन.

राजस्थान लोक सेवा आयोग कृत्यों का परिसीमन विनियम 1951 में संशोधन.

राजस्थान कंप्यूटर राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम 1992 की अनुसूची 1 में संशोधन.

बीड़ झुंझुनू कंजर्वेशन रिजर्व का संशोधित नाम महात्मा गांधी बीड़ झुंझुनू कंजर्वेशन रिजर्व करने का प्रस्ताव.

यह भी पढ़ें: कल से बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, इस नेता ने दिया बड़ा बयान- गहलोत सरकार की उलटी गिनती शुरू

चुनावी मूड में मुख्यमंत्री गहलोत

उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर के बाद गहलोत सरकार पूरी तरीके से चुनावी मूड में है. खुद मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों से संपर्क कर सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक फैलाने की बात कह रहे हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री गहलोत मुख्य सचिव उषा शर्मा के दफ्तर पहुंचकर ब्यूरोक्रेसी में एक अलग ही तरह के संदेश देने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से सरकार की नीतिगत योजनाओं को लेकर लंबी चर्चा की. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किया और कहा कि मुख्य सचिव के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और बजट घोषणाओं को लेकर चर्चा की हुई. साथ ही प्रदेश सरकार की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया.

Trending news