Bassi: राजधानी जयपुर के बस्सी में हरा भरा हो गांव हमारा-आओ मिलकर पेड़ लगाएं कार्यक्रम आयोजित हुआ है. यूथ कनेक्ट ग्रीन इंडिया कार्यक्रम के तहत पौधारोपण वृक्ष जीवनदायी होते है लेकिन उन्हें लगाने और पालने के लिए सामूहिक प्रयास अति आवश्यक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामाजिक युवा संगठन संस्थान द्वारा चलाए जा रहे यूथ कनेक्ट ग्रीन इंडिया 'एक व्यक्ति एक पौधा अभियान' के अंतर्गत पालवाला जाटान ग्राम पंचायत के ग्राम अभयपुरा में युवा मंड़ल पालावाला जाटान के साहयोग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अभयपुरा में पौधे लगाकर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली गई. कार्यक्रम संयोजक सामाजिक युवा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सुसावत ने बताया कि संस्थान गत दो दशकों से पर्यावरण संरक्षण में विशेष कर वृक्षारोपण के माध्यम से ग्रीन इंडिया मुहिम को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे है. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान में मानसून का दूसरा दौर शुरू, अगले 24 घंटों में इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्थान सचिव और नेशनल यूथ अवार्डी रामदयाल सैन ने यूथ कनेक्ट ग्रीन इंडिया अभियान एक व्यक्ति एक पौधा अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सभी से प्रतिवर्ष लगाने की अपील करने के साथ ही वृक्षों के महत्व के साथ उनकी सार संभाल की उचित जानकारी प्रदान की है. 


इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल सुसावत, प्रधानाध्यापक ज्योति खत्री, अध्यापक शंकर लाल मीणा, आनन्द कुमार जांगिड़, रजनी शर्मा, सौरभ जैन, ममता मीना, सहायिका बीना चौधरी, गजेन्द्र सिंह राजावत, लालाराम मीना, सीताराम और रामअवतार प्रजापत सहित कई ग्रामीण और स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे.


Reporter: Amit Yadav


जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


PM एक धर्म को चुन रहे हैं, शांति-अहिंसा के लिए राजस्थान में खुलेगा विभाग: CM गहलोत


किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन समाज का झंडा, कही बड़ी बात


मसूरी में बिहार के इस IAS के गाने पर थिरक चुकी हैं टीना डाबी, अब वायरल हो रहा वीडियो