Jaipur News: राजसमंद के देवगढ़ के हीरा गांव में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना को लेकर ब्राह्मण संगठनों ने आक्रोश जताया है. विप्र महासभा सहित कई ब्राह्मण संगठनों ने प्रदेश में पुजारियों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने और विधानसभा सत्र में पुजारी प्रोटेक्शन बिल लाने की मांग की है.
Trending Photos
Jaipur News: प्रदेश के राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना इलाके में रविवार देर रात एक पुजारी दंपति को जिंदा जलाकर मार डालने का प्रयास किया गया. इसके लिए हमलावरों ने पुजारी की दुकान में पेट्रोल बम से हमला किया. इस हमले में बुजुर्ग पुजारी दंपति करीब 80 फीसदी तक झुलस गए. सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद ब्राह्मण संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया.
यह भी पढ़ेंः हरीश चौधरी, हनुमान बेनीवाल और दिव्या मदेरणा, कौन बनेगा मारवाड़ में जाटों का किंग ?
विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया ने कहा कि प्रदेश में लगातार पुजारियों पर हमले हो रहे हैं. भूमाफिया मंदिरों और मंदिर माफी की जमीनों को हड़पने के लिए न केवल पुजारियों पर हमले कर रहे हैं, बल्कि उनकी हत्याएं भी कर रहे हैं. पहले भी जयपुर, महुआ सहित कई अन्य जगहों पर इस तरह की घटनाएं हो चुकी है.
इसके बाद अब देवगढ़ में पुजारी दम्पति को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया. इस तरह की घटनाओं को ब्राह्मण समाज सहन नहीं करेगा. सरकार को पुजारियों पर हमले करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसा नहीं होता तो समाज की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा. इसको लेकर विप्र महासभा की कोर कमेटी की बैठक में विधानसभा पर प्रदर्शन का निर्णय लिया जा चुका है.
परशुराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने कहा कि पुजारियों पर हुई हमले की पूर्व की घटनाओं के बाद प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को रोकने का आश्वासन दिया था. इसके बाद भी भूमाफिया पुजारियों पर हमले कर रहे हैं. सरकार को इन पर कार्रवाई करने के लिए विधानसभा में पुजारी प्रोटेक्शन बिल लाना चाहिए. सरकार से मांग है कि आने वाले बजट सत्र में बिल पेश कर पुजारियों को राहत प्रदान करें. सरकार को समाज का भरोसा जीतना है तो बिल लाना ही होगा, अन्यथा विधानसभा के घेराव के बाद प्रदर्शन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Shraddha walker murder case : श्रद्धा मर्डर केस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात