Chanakya Niti : कहते हैं एक गांव में एक सांप था. जिससे सब डरते थे. सांप कई लोगों का शिकार कर चुका था. एक दिन उस सांप ने एक बच्चे पर हमला कर दिया. तभी रास्ते से गुजर रहे एक साधु ने सांप को श्राप दिया और कहा कि अगर किसी को भी डसा तो तुम मर जाओगे. सांप ने बच्चे को डर के मारे छोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ दिन बाद साधु उसी रास्ते से गुजर रहा था, तो साधु ने देखा कि सांप से बच्चे खेल रहे हैं और उसे पत्थर मार रहे है. सांप बेचारा खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहा था. साधु ने सांप से पूछा तो सांप ने श्राप का डर बताया. साधु ने कहा कि मैंने काटने के लिए मना किया था, पर तुमने तो फन दिखाना भी छोड़ दिया. इस काल्पनिक कहानी से सीख ये मिलती है कि, आप चाहे, सांप जैसे जहरीले ना हो फिर भी सामने वाले में ये डर होना चाहिए कि आप डस सकते हैं. तभी वो आपसे डर के रहेंगे. 


Chanakya Niti : 10 सैकेंड में जानें, किसी भी इंसान का असली चेहरा


हमेशा ये जताओं की आपके साथ बुरा किया तो बुरा होगा. सिंकदर को धूल चटाने वाले चंद्रगुप्त मौर्य के गुरू, आचार्य चाणक्य के मुताबिक कभी भी अपनी हैसियत के नीचे के लोगों से दोस्ती ना करें, क्योंकि बुरा वक्त आने पर ये लोग साथ नहीं दे पाएंगे और आपकी मनोदशा को खराब कर देंगे. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर आपको अपनी हैसियत के नीचे के लोगों से दोस्ती करनी भी हो, तो तभी करें जब आपका स्वार्थ सिद्ध हो रहा हो, क्योंकि वास्तविक जीवन की सच्चाई ये ही हैं.


Chanakya Niti : शांत बने रहो जब तक तुम्हारा सही समय नहीं आता


अपने से ज्यादा हैसियत वाले लोगों से भी दोस्ती ना करें, ऐसा करने पर आप पूरा वक्त उनके बराबर दिखने की कोशिश में निकाल देंगे और वक्त को बर्बाद करेंगे. ऐसे लोग भी जरूरत पर काम नहीं आते. ये लोग भी स्वार्थ के लिए ही आपके साथ जुड़े होते हैं.


Chanakya Niti : ये है स्वार्थी और धोखेबाज पार्टनर की पहचान, आप भी परख लें एक बार


मूर्खों से बहस ना करें और अगर करनी भी पड़े तो बहस के दौरान बस हां कर दें. बहस से जीत या हार में से कोई एक परिणाम सामने आयेगा. अगर आप जीत भी गये तो हासिल कुछ नहीं होगा, लेकिन मूर्ख खुद को अपमानित महसूस करेगा और दुश्मन बन जाएगा. अगर आप ध्यान दें तो, आपके बोलने की वजह से ही आपकी जिंदगी में 70-80 फीसदी परेशानी आती है. तो बेकार की बहस और बेकार की बातें बोलने से बचें.


Chanakya Niti : चाणक्य की 5 कड़वी बातें मान ली तो, इतना सफल होंगे की दुश्मन भी पीछे पीछे घूमेंगे


आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कोई दोस्त नहीं होता,  सिर्फ स्वार्थ के चलते दो लोग साथ रहते है और दोस्ती करते हैं. इसलिये अपने सीक्रेट किसी को ना बताएं. दोस्ती अगर दुश्मनी में बदली तो आपके बताये सीक्रेट ही आपको नुकसान पहुंचाएंगे और दोस्त बने दुश्मन के सामने आप नत मस्तक हो जाएंगे.


Aaj Ka Rashifal : मेष, कर्क, मीन और कुंभ की चमकेगी किस्मत, गुरुवार रहेगा खुशनुमा