मुख्यमंत्री गहलोत की फिर बड़ी घोषणा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में की बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1629108

मुख्यमंत्री गहलोत की फिर बड़ी घोषणा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में की बढ़ोतरी

Rajasthan Pension : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. वर्तमान में देय 500-750 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि अब न्यूनतम 1 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगी.

मुख्यमंत्री गहलोत की फिर बड़ी घोषणा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में की बढ़ोतरी

Rajasthan Pension : प्रदेश के सभी कमजोर वर्गों की सहायता करना राज्य सरकार का कर्तव्य है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. वर्तमान में देय 500-750 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि अब न्यूनतम 1 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगी.

1 मई 2023 से बढ़ी हुई पेंशन

गहलोत की स्वीकृति से पेंशनधारियों को आर्थिक सम्बल मिलेगा. वृद्धावस्था, एकलनारी, विशेष योग्यजन, लघु- सीमांत कृषक पेंशन में पात्र आवेदकों को बढ़ी हुई पेंशन राशि मई माह से मिलेगी, जो कि 1 जून 2023 को देय होगी.

2222 करोड़ रुपए का प्रतिवर्ष अतिरिक्त भार

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पेंशन दरों में वृद्धि से अब राज्य सरकार पर प्रतिमाह 185 करोड़ रुपए और प्रतिवर्ष 2222.70 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा.अभी प्रतिमाह लगभग 700 करोड़ रुपए व्यय होते हैं. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में न्यूनतम पेंशन राशि को बढ़ाकर 1 हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने की घोषणा की गई थी.

रोडवेज कर्मचारियों का बढ़ा DA

राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों के 4 प्रतिशत डीए बढाया. राजस्थान रोडवेज एमडी नथमल डिडेल ने 4 महंगाई भत्ते बढाने के आदेश जारी किए. आज केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को दिए गए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते के अनुरूप रोडवेज कर्मियों को महंगाई भत्ता एवं पेंशनर्स को महंगाई राहत देने के आदेश जारी किए. रोडवेज मुख्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार निगम के कर्मचारियों व पेंशनर्स को बढा हुआ 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता / महंगाई राहत 01 जनवरी 2023 से दिया जाएगा. रोडवेज कर्मियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढकर अब 42 प्रतिशत हो गया है. 

ये भी पढ़ें..

राजस्थान में इस IPS अधिकारी से कांपने लगे है अपराधी, खुद 7 साल जेल काटकर आया, अब गुंडों के लिए बना यमराज

आजादी के 30 साल बाद राजस्थान के इस किले में पाकिस्तान ने मांगी थी हिस्सेदारी, भारत सरकार ने दिया था करारा जवाब

Trending news