कोविड-19 संक्रमण की स्थिति पर CM Ashok Gehlot ने की समीक्षा बैठक, दिए ये बड़े निर्देश
Advertisement

कोविड-19 संक्रमण की स्थिति पर CM Ashok Gehlot ने की समीक्षा बैठक, दिए ये बड़े निर्देश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वैक्सीन (Vaccine) ही कोरोना से बचाव का मूलमंत्र है. 

बैठक लेते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज मुख्यमंत्री निवास पर वीसी के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 infection) की स्थिति पर उच्च स्तरीय समीक्षा की. 

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में 18 वर्ष और इससे अधिक आयु के शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करें. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इस आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे.

यह भी पढे़ं- जयपुर में 'ओमिक्रोन ब्लास्ट', चिकित्सा मंत्री ने बताया-घबराने की कोई बात नहीं

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वैक्सीन (Vaccine) ही कोरोना से बचाव का मूलमंत्र है. ऐसे में वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और लक्षित वर्ग के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए जमीनी स्तर पर कार्ययोजना बनाकर काम किया जाए. इस दौरान प्रदेश में कोविड वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ की स्थिति की भी समीक्षा की.

यह भी पढे़ं- Rajasthan में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन का ब्लास्ट, 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

 

प्रदेश में यह वेरिएंट न फैले, इसके लिए पूरी सतर्कता एवं चौकसी बरती जाए. एयरपोर्ट पर अन्य देशों से आने वाले यात्रियों का अधिक से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर रहते हुए आवश्यक तैयारियां रखे.

 

Trending news