Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, दो दिन में आए1258 केस, जयपुर में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के एक दिन में मिलने वाला मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसके कारण प्रदेश में एक बार फिर से कोविड के मामलें बढ़ने लगे है. जिस पर राज्य सरकार ने चिंता जाहिर की है. क्योंकि अब यह अब यह आंकड़ा 600 के पार चला गया.
Jaipur: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के एक दिन में मिलने वाला मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसके कारण प्रदेश में एक बार फिर से कोविड के मामलें बढ़ने लगे है. जिस पर राज्य सरकार ने चिंता जाहिर की है. क्योंकि अब यह अब यह आंकड़ा 600 के पार चला गया.
यह भी पढ़ेः अमरनाथ गुफा में कैसे हुआ था हादसा, वैज्ञानिकों ने समझाया पीछे का 'रहस्य'
प्रदेश में बीते गुरुवार को 658 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि जयपुर में 214 मरीज मिले है. इससे पहले बुधवार को 613 संक्रमित मिले थे, वहीं दो की मौत भी हो गई थी. चिकित्सा विभाग के अनुसार गुरुवार को अन्य जिलों अलवर 142, उदयपुर 73,भरतपुर 62,चित्तौड़गढ़ 39,दौसा 23, जोधपुर 20,कोटा 17, सीकर 16, बूंदी 11, अजमेर,डूंगरपुर, नागौर 7 -7, धौलपुर झालावाड़ 3-3, चुरू जैसलमेर 2-2, बाड़मेर, बीकानेर, पाली में 1-1 संक्रमित मिले हैं.
बीते 24 घंटे में 517 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 4 हजार पार कर गई है. अब प्रदेश में 4299 हो गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 592 है. इस हिसाब से राजस्थान में हर दिन अब कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.
जयपुर जिले की खबरों के लिए क्लिक करे
अन्य खबरें
आर्मी कैंप में घुसे आतंकी, दोनों तरफ हुई मुठभेड़ में झुंझुनूं के जवान हुए शहीद
Luni: लंपी स्किन से बचाव के लिए गोवंश को पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा
11 हजार रेलकर्मी घरों पर फहराएंगे तिरंगा, डीआरएम के नेतृत्व में अधिकारियों ने निकाली संकल्प रैली