Barmer: दिहाड़ी मजदूर की बेटी का दिल्ली पुलिस में हुआ चयन, मामा से मिली प्रेरणा
Advertisement

Barmer: दिहाड़ी मजदूर की बेटी का दिल्ली पुलिस में हुआ चयन, मामा से मिली प्रेरणा

पश्चिम राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के छोटे से गाँव रामसर का कुआँ के दिहाड़ी मजदूर राउराम बेटी अणसी ने दिल्ली पुलिस में चयनित होकर तमाम लोगों के मुँह बन्द करवा दिए है.

Barmer: दिहाड़ी मजदूर की बेटी का दिल्ली पुलिस में हुआ चयन, मामा से मिली प्रेरणा

Barmer News: पश्चिम राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के छोटे से गाँव रामसर का कुआँ के दिहाड़ी मजदूर राउराम बेटी अणसी ने दिल्ली पुलिस में चयनित होकर तमाम लोगों के मुँह बन्द करवा दिए है. जो बेटियों को बोझ समझते हैं बेटी के दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर चयन होने के बाद दिहाड़ी मजदूर राउराम के घर के आँगन में खुशी का समंदर लहलहाता नजर आ रहा है.

कल तक जो ताने दे रहे थे वह भी अब बधाइयां देने पहुँच रहे है. अणसी की शुरुआत की पढ़ाई उसके गाँव मे हुई और नवमी से 12 तक पढ़ने के लिए वह 12 किलोमीटर पैदल सलूल जाती थी. कॉलेजी तालीम के दौरान एनसीसी लेने के बाद उसका वर्दी पहला और आखिरी लक्ष्य बन गया. भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना में एक बार असफलता मिलने के बाद भी अणसी टूटी नही.

उसने दुगनी हिम्मत से दिल्ली पुलिस की परीक्षा दी और तमाम पायदानों को पार कर वर्दी हासिल कर ही दी है. अणसी की माँ बाली देवी बताती है कि उन्होंने अपनी बेटी को कभी घर का काम करने नही दिया. उसने कड़ी मेहनत की जिसका नतीजा सभी के सामने है. वही अणसी बताती है कि बचपन मे खाकी पहनने का सपना था. वह कहती है कि उसके मामा दुर्गाराम पुलिस में है उन्ही से ही प्रेरणा लेकर दिल्ली पुलिस में जाने का सपना संजोया था.

Trending news