Rajasthan Police - Ashok Gehlot : प्रदेश की जनता को मिलेगी 23 नए पुलिस थाने, 38 चौकियाें की सौगात, मुख्यमंत्री की सहमति का इंतजार, नए थाने-चौकियां खुलेंगे. वित्त विभाग और मुख्यमंत्री की सहमति के बाद इन्हे खोलने के आदेश जारी किए जाएंगे.
Trending Photos
Rajasthan Police - Ashok Gehlot : प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनने के साथ ही अपराध और अपराधियों से भी राहत मिलेगी. प्रदेश को जल्दी ही पुलिस कार्यालयों के साथ 23 नए पुलिस थाने और 38 पुलिस चौकियाें की सौगात मिलने जा रही है. वित्त विभाग और मुख्यमंत्री की सहमति के बाद इन्हे खोलने के आदेश जारी किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही विधानसभा में पेश बजट में प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 10 उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 5 शहरी थानों, 5 ग्रामीण थानों, 10 पुलिस चौकी से थाने क्रमोन्नत, 3 महिला पुलिस थानों एवं 38 पुलिस चौकियां स्थापित करने की घोषणा की थी. गृह विभाग के मांगने पर पुलिस मुख्यालय ने कार्यालय व पुलिस थानों-चौकियों के लिए आवश्यक पदों और संसाधनों के संबंध में प्रस्ताव भेजें हैं. गृह विभाग ने प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजें जहां से मुख्यमंत्री की सहमति के बाद नए चौकियों पर स्थानों तथा कार्यालय क गठन के आदेश जारी किए जाएंगे.
- प्रत्येक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए एएसपी, एएसआई, कनिष्ठ सहायक का एक-एक पद और ड्राइवर के 3 पद जरूरी है
- इन पदों पर 74 लाख 70 हजार 264 रुपए का सालाना वित्तीय भार आएगा
-इसी तरह प्रत्येक पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के लिए डीएसपी, हेड कांस्टेबल और कनिष्ठ सहायक के एक-एक पद, 4 कांस्टेबल ड्राइवर पद जरूरी
- इन पदों पर 78 लाख 2832 रुपए का सालाना वित्तीय भार आएगा
- प्रत्येक शहरी नए थाने में एक इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर, 6 सहायक उपनिरीक्षक 8 हेड कांस्टेबल 38 कॉन्स्टेबल 2 कांस्टेबल ड्राइवर सहित 60 पद जरूरी है
- इन पर 6 कथ्मने चौकियांण थाने में एक इंस्पेक्टर दो सब इंस्पेक्टर 4 एएसआई 5 हेड कांस्टेबल 31 कांस्टेबल दो ड्राइवर शहीद 45 पद आवश्यक है
-इन पर 4 करोड़ 60 लाख ₹66512 का वित्तीय भार आएगा
- प्रत्येक महिला पुलिस थाने में एक इंस्पेक्टर दो सब इंस्पेक्टर 4 एएसआई तीन हेड कांस्टेबल 22 कॉन्स्टेबल कुल 32 पद आवश्यक है
- तीन करोड़ 40 लाख 75 हजार 668 रुपए का सालाना वित्तीय भार आएगा
- प्रत्येक नई पुलिस चौकी पर एक सब इंस्पेक्टर 6 कांस्टेबल सहित 7 का स्टाफ होगा और इन पर 70 लाख 79 हजार 664 रुपए का सालाना वित्तीय भार आएगा
- यहां पर खोले जाएंगे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय
- भरतपुर के वैर, नागौर के परबतसर, उदयपुर के खैरवाड़ा, धौलपुर में एडीएफ, लालसोट में नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोले जाएंगे
-प्रतापगढ़ के अरनोद, बूंदी के तालेड़ा, भरतपुर के पहाड़ी, बीकानेर के गंगा शहर, बाड़मेर के रामसर व सिवाना, सवाई माधोपुर के बौंली, सीकर के खंडेला और अजीतगढ़ तथा जालौर के आहोर में नए उप अधीक्षक कार्यालय खोले जाएंगे
अलवर के वैशाली नगर, बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर, राजसमंद के श्रीनाथजी नाथद्वारा, सीकर के गोकुलपुरा और भरतपुर के सदर पुलिस थाना बयाना नए थाने खोले जाएंगे.
अलवर के पास दयालपुरा बानसूर, बीकानेर के हदां श्री कोलायत, दौसा के राहुवास, लालसोट, जैसलमेर की तनोट और झुंझुनू के गोठड़ा में नए थाने खोले जाएंगे.
नागौर के डीडवाना, नावां और जयपुर जिले के कोटपूतली में नए महिला थाना खोले जाएंगे
धौलपुर की अंगाई, टोंक के मोर, झुंझुनू के सुल्ताना और बबई, भरतपुर की जनुथर, नागौर की निंबी जोधा, बडू परबतसर, सीकर की डाबला, जाजोद खंडेला तथा सिरोही की कैलाश नगर पुलिस चौकियों को क्रमोन्नत कर थाने बनाए गए हैं
- अजमेर के रामगढ़ मसूदा, अलवर के सिलीसेढ़, टिकरी, हरसोली, घाटा बांदरोल, गोठड़ा में नई पुलिस चौकी होगी. इसी तरह बांसवाड़ा के छोटी सरवा, बाड़मेर के सनावड़ा लीलसर, भरतपुर के सैयदपुरा, दौसा के निहालपुरा और आभानेरी, कुंडल, धौलपुर के मलौनी खुर्द, गडा मौरेया, काकरादरा, जोधपुर के सोयला, नांदिया खुर्द, देवातड़ा, खुडियाला, तथा सवाई माधोपुर के बड़ी उदेई, सीकर के लुहारवास, होद, सवाई माधोपुर के मलारना चौड़, उनियादा खुर्द, राणौली, जालौर के सुराणा, अजमेर के टांटोटी, अलवर के मुख्य बाजार बानसूर, भीलवाड़ा के बड़ा महुआ, चितंबा, नानकपुरा, भरतपुर के बैर, जयपुर के बांसखो, सवाई माधोपुर के भगवतगढ़ और खंडार, धौलपुर के तुलसीवन रोड, उदयपुर के जगत और जयपुर के शाकंभरी माता मंदिर सांभर लेक में नई पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी.
- पुलिस चौकियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फर्नीचर उपकरण टेलीफोन इंटरनेट ब्रांड ब्रॉडबैंड वाहन आदि पर भी 9 करोड़ 63 लाख रुपए का खर्चा बताया गया है.