राजस्थान के सीकर में कोरोना में जान गंवाने वाले पुलिस के परिजनों को मैनकाइंड कंपनी की ओर से आर्थिक सहायता दी गई.
Trending Photos
Sikar: राजस्थान के सीकर में कोरोना में जान गंवाने वाले पुलिस के परिजनों को मैनकाइंड कंपनी की ओर से आर्थिक सहायता दी गई. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सफाई कर्मी, पुलिस, मीड़िया कर्मी, डॉक्टर की कोरोना में बड़ी भूमिका रही है. कंपनी ने पुलिस कर्मियों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि का चेक देकर उन्हें स्वावलम्बन प्रदान किया है.
यह भी पढ़ें: Fatehpur: सर्दी का असर बरकरार, रातभर से बरसात का दौर जारी
मैनकाइंड कंपनी के प्रतिनिधि भानू कुमार ने बताया कि कोरोना में जान गवाने वाले पुलिस कर्मी स्वर्गीय बनवारी लाल कानि. विक्रम सिंह कानि. इन्दु कानि, महावीर प्रसाद हैड कानि, ऋषिराज सिंह पुलिस निरीक्षक, सुशील कुमार लाटा हेड कांस्टेबल, गोविन्द दास साध हेड कांस्टेबल के परिजनों को 3-3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने मृतकों के परिजनों को सौंपा. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मुण्ड, सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
Reporter: Ashok Shekhawat