REET Paper leak: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का सांसद मीणा को खुली चुनौती, परीक्षा में गड़बड़ी पाए जाने पर छोड़ दूंगा सभी लाभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1081509

REET Paper leak: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का सांसद मीणा को खुली चुनौती, परीक्षा में गड़बड़ी पाए जाने पर छोड़ दूंगा सभी लाभ

अध्यक्ष डीपी जारोली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रीट परीक्षा को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है जबकि है परीक्षा किसी भी पार्टी की नहीं प्रदेश के शिक्षकों से जुड़ी है ऐसे में इसे राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए. 

रीट परीक्षा का पेपर लीक

राजस्थान रीट परीक्षा को लेकर सियासत जारी है. अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष डीपी जारोली ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा और बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है. अध्यक्ष ने सांसद मीणा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर प्रश्न पत्र और परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो वह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मिलने वाले सभी लाभ और पेंशन को त्याग देंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर राज्यसभा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपने पद से इस्तीफा देना होगा.

इस बात से आहत अध्यक्ष डीपी जारोली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रीट परीक्षा को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है जबकि है परीक्षा किसी भी पार्टी की नहीं प्रदेश के शिक्षकों से जुड़ी है ऐसे में इसे राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए. उन्होंने माना कि कुछ स्थानों पर गड़बड़ी हुई लेकिन पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई भी की सवाई माधोपुर में प्रश्न पत्र चार लोगों के पास मिला लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ पाया इस मामले में चारों को गिरफ्तार कर लिया गया और एसओजी व बोर्ड की ओर से लगातार कार्रवाई व जांच की जा रही है लेकिन यह परीक्षा प्रदेश में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सवा करोड़ लोगों से जुड़ी है ऐसे में इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए उन्होंने भाजपा और किरोड़ी लाल मीणा के द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए तथ्य पर बात करने की चेतावनी दी है उन्होंने कहा कि भाजपा बोर्ड पर सवाल खड़े कर सभी कर्मचारियों की मेहनत पर सवाल खड़े कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

अध्यक्ष डीपी जारोली ने कहा कि अगर परीक्षा में किसी भी तरह की पेपर लीक व अन्य गड़बड़ियां सामने आती है तो वह पूर्व से मिलने वाली पेंशन व सभी लाभ त्याग देंगे, लेकिन इस पर सवाल खड़े करने वाले भी अपने पद से इस्तीफा दें उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का दिल्ली प्रेम दिख रहा है और वह मंत्री बनने के लिए गलत बयान बाजी कर रहे हैं. लेकिन मामला बच्चों के भविष्य से जुड़ा है. उन्होंने संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: CM ने 14वीं बार बड़ी चौपड़ पर फहराया तिरंगा, बोले-गुमराह करने वाली ताकतों से लड़ेंगे

परीक्षा में नहीं हुई कोई धांधली

रीट परीक्षा में गड़बड़ी का मामला न्यायालय में है. ऐसे में डीपी जारोली ने कहा कि इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है ऐसे में न्यायालय में पेश किए बाद भी हमारे पक्ष में होंगे रिजल्ट को लेकर उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों को लेकर कार्रवाई की जा रही है और परीक्षा अभी बाकी है जैसे ही सभी काम पूर्ण होंगे जल्द ही रिजल्ट भी जारी किया जाएगा

परीक्षा में मिली थी गड़बड़ी की सूचना
 26 सितंबर को रीट परीक्षा के दौरान कई स्थानों पर गड़बड़ी की सूचना मिली थी इसको लेकर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने राजस्थान सरकार व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया था. बीजेपी ने इसके लिए सीधे मुख्यमंत्री पर सवाल खड़े किए थे. और पूरे प्रदेश में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: अजमेर के इस लाल को गूगल में 3.30 करोड़ का पैकेज, जानें श्रीधर की कामयाबी की पूरी कहानी

वहीं, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का दावा है कि परीक्षा के दौरान किसी तरह की लापरवाही या हिलाहवाली नहीं की गई थी. परीक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए और परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसके चलते कई मुन्ना भाई पुलिस गिरफ्त में आए और सरकार ने कई पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को बर्खास्त भी किया. वहीं, डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार के साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए.

Trending news