Latest gold silver prices: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन कीमती धातु 150 से 200 रुपये प्रति दस ग्राम तेज रही. चांदी की कीमतों में आज तेजी रही, चांदी की कीमतों में 200 रुपये प्रति किलो का उछाल रहा. सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. चांदी की औद्योगिक मांग में सुधार के बावजूद कीमतों में फिर से मंदा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज सोने की कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 50,300 रुपये, सोना 18 कैरेट 43,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.


यह भी पढ़ें - टोंक में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, घरों में भरा पानी, सड़कें बनी दरिया


सोना 14 करैट 34,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा और चांदी आज 56 हजार 550 रुपये प्रति किलो रही. चांदी में 300 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही. चांदी की औद्योगिक मांग में हल्का सुधार रहा और थोक मांग में तेजी भी देखी गई. चांदी की निर्यातक ईकाईयों से मांग बढ़ने के बावजूद कीमतों में गिरावट है. चांदी के उत्पादों की क्रिसमस मांग के निर्यात ऑर्डर से उछाल है.


जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


माही बांध में पानी की आवक जारी, 16 गेट बांध के खुले, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी


7th pay commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में इस नवरात्र में आएगा मोटा पैसा, मंहगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा


Shukra Grah Gochar 2022 : 31 अगस्त को राशि बदल रहे शुक्र, इन तीन राशियों को कर देंगे मालामाल