Jaipur: राजस्थान में अबकी बार अच्छी बारिश हुई, जिसका नतीजा ये रहा कि बांधों में पानी की बंपर आवक हुई. रिकॉर्ड टूटे और अगले दो तीन साल तक पीने के पानी का संकट भी दूर हो गया है. आखिरी बार राजस्थान के बांधों में 2016 में इतनी आवक हुई थी, जितनी इस साल हुई. चलिए साल दर साल बांधों की स्थिति का विश्लेषण से समझते है कि बांध कितने फुल हुए.
2016 में हुई थी इतनी बारिश.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केवल 2016 और 2022 में ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश


मरुधरा में अच्छी बारिश के बाद केवल बांध ही ओवरफ्लो नहीं हुए, बल्कि बरसों बाद रिकार्ड भी टूटे हैं. इस साल बांधों में 10800 एक्यूएम पानी की आवक दर्ज की गई. इतनी बारिश से राज्य में 2016 पहले बांधों में पानी आया था.अबकी बार बांधों में पानी की आवक का 6 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. हालांकि 2016 को छोड़ दें, तो राजस्थान में 12 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. क्योंकि इन 12 सालों में केवल 2016 और 2022 में ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. जलसंसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर रवि सौलंकी का कहना है कि इस बार अच्छी बारिश से बांधों में पानी की आवक भी अच्छी हुई है.



जानें कब और कितना बाधों में आया पानी 


साल             पानी की आवक
2017             8838 एमक्यूएम
2018             7820 एमक्यूएम
2019             10790 एमक्यूएम
2020             9061 एमक्यूएम
2021             8933 एमक्यूएम
2022             10800 एमक्यूएम


81 प्रतिशत पानी आया बांधों में
राज्य के 716 बांधों में 81 फीसदी से ज्यादा पानी की मात्रा दर्ज की गई है.पिछले साल इन्ही बांधों में 61 फीसदी पानी था, यानि इस साल 20 फीसदी पानी की मात्रा बढी है. जिसमें से 283 बांध ओवरफ्लो हो चुके है और 231 बांध आंशिक रूप से भरे हुए है. संभागवार बात करे तो कोटा के बांधों में 96 प्रतिशत,उदयपुर के 84 फीसदी,जयपुर 67 प्रतिशत,जोधपुर के बांधों में 45 प्रतिशत पानी की मात्रा दर्ज की गई है.


अभी बारिश की संभावना
अभी मानसून के आखिरी दिन बाकी है, ऐसे में सितंबर और अक्टूबर की कुछ बारिश से बांधों में पानी की आवक और होगी,यानि प्रदेश की दो से तीन साल तक प्यास बुझाने के लिए बांधों में पर्याप्त पानी है.


ये भी पढ़ें- Weather Forecast : उबलते राजस्थान में फिर एक्टिव मानसून, मौसम विभाग ने हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी


विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.