डोटासरा ने बताया कि 14 नवंबर से गांव गांव ढाणियों में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराया जाएगा.
Trending Photos
Sikar: पीसीसी चीफ और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने आज लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गांव घस्सू माधोपुरा गांव में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया.
डोटासरा ने यहां आईटीआई में और राजकीय स्कूल में बने कक्षों का लोकार्पण किया. 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर ग्रामीणों की ओर से डोटासरा का गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर और साफा पहनाकर स्वागत किया गया.
यह भी पढे़ं- कर्मचारियों को महंगा पड़ेगा सरकारी आवास को किराए पर देना, तैयार हुआ खास Draft
डोटासरा ने बताया कि यहां आज 4 करोड़ रुपये के लगभग विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया है और पौने दो करोड़ रुपये की घोषणा भी इस गांव के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ बेबी 10 करोड़ की लागत से ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा.
तृतीय श्रेणी के पदों के पदनाम को बदला जाएगा
उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस की गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए. डोटासरा ने बताया कि आने वाले समय में शिक्षकों के तृतीय श्रेणी के पदों के पदनाम को बदला जाएगा. थर्ड ग्रेड के नाम पर अन्य नाम सामान्य अध्यापक रखने के बारे में विचार किया जा रहा है. इस मामले में मुख्यमंत्री से भी जल्द ही बात करेंगे.
डोटासरा ने बताया कि 14 नवंबर से गांव गांव ढाणियों में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराया जाएगा.
Reporter- Ashok Singh