नागौर में सेना भर्ती रैली आयोजित कराने की मांग को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
Trending Photos
Jaipur/Delhi: नागौर में सेना भर्ती रैली आयोजित कराने की मांग को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें-पीहर गई थी पत्नी, स्टेशन पर फंदा लगाकर पति ने कर लिया सुसाइड
करीब दो दर्जन युवाओं को भी हनुमान बेनीवाल ने अपने साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कराई. युवाओं की टीम में सिर्फ राजास्थान ही नहीं बल्कि देश के दूसरे राज्यों के युवक भी शामिल थे, जो सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते हैं. मुलाकात के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सकारात्मक आश्वाशन दिया है.
नागौर में दूसरी जगहों पर जल्द ही सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम भी युवाओं के चल रहे धरने पर बैठ जाएंगे, मैं युवाओं के साथ हूं, वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री से मिलने के बाद युवा उत्साहित दिखे और नागौर सांसद की भूमिका की प्रशंसा की.
Reporter- Manohar Vishnoi