who is IAS Ravikant : भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को राजस्थान के नए सीएम को तौर पर शपथ ली. इसी दौरान IAS टी रविकांत (T Ravikant) को सीएम का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया.
Trending Photos
CM Bhajanlal Sharma, T Ravikant : राजस्थान के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Rajasthan) के तौर पर भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को शपथ ली. सीएम शर्मा के शपथ लेने के बाद उनके मुख्य सचिव (chief Secretary) के नाम की भी घोषणा हो गई है. इस दौरान बताया गया, कि IAS टी रविकांत (T Ravikant) CM भजनलाल के मुख्य सचिव (Chief Secretary to CM Bhajanlal) होंगे. अब लोगों के दिमाग में ये सवाल उठ रहा है, कि, आखिर टी रविकांत हैं कौन, जिन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
कौन हैं, IAS T Ravikant
बता दें, कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के साल 1998 बैच के ऑफिसर टी रविकांत इससे पहले राजस्थान आवासन मंडल ( Rajasthan Housing Board) के आयुक्त रह चुके हैं. उन्होंने सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निदेशक और विशिष्ट शासन सचिव के तौर पर भी अपनी सेवाएं दीं. इसके अलावा, मुख्यमंत्री कार्यालय के विशिष्ट सचिव और कोटा, झुंझुनूं, भरतपुर, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा में कलेक्टर के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बता दें, कि इससे पहले, अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का प्रमुख सचिव IAS कुलदीप रांका (Kuldeep Ranka) को बनाया था. लेकिन राजस्थान में सरकार बदलने के बाद ही ब्यूरोक्रेसी में बदलाव का आगाज हो गया है.
किसको कौन सी जिम्मेदारी मिली?
बताया जा रहा है, कि राज्य कार्मिक विभाग (State Department Of Personnel) के आदेश के अनुसारस 1998 बैच के IAS ऑफिसर टी रविकांत को प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें, कि 2007 बैच की IAS ऑफिसर आनंदी को मुख्यमंत्री के सेक्रेट्री की जिम्मेदारी मिली है. इसी तरह, 2017 बैच की डॉ. सौम्या झा को अस्थायी रूप पर एक CM का संयुक्त सचिव अपॉइंट किया गया है.
भजनलाल शर्मा ने ली राजस्थान के CM पद की शपथ
बता दें कि, शुक्रवार (15 दिसंबर) को BJP नेता भजन लाल शर्मा ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. जयपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने उन्हें शपथ दिलाई. भारतीय जनता पार्टी की विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने उनके डिप्टी के रूप में शपथ ली.