बिहार में ड्राइवर की झपकी से गई थी, उदयपुर के 8 लोगों की जान, सीएम गहलोत ने किया मुआवजे का ऐलान
Advertisement

बिहार में ड्राइवर की झपकी से गई थी, उदयपुर के 8 लोगों की जान, सीएम गहलोत ने किया मुआवजे का ऐलान

Jaipur : बिहार के पूर्णिया में फोरलेन एनएच-57 पर पाइप से लदा ट्रक पलटा गया था. हादसे में 8 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. सभी उदयपुर के रहने वाले थे. 

बिहार में ड्राइवर की झपकी से गई थी, उदयपुर के 8 लोगों की जान, सीएम गहलोत ने किया मुआवजे का ऐलान

Jaipur : बिहार के पूर्णिया में कल सुबह हुए सड़क हादसे में राजस्थान के उदयपुर के 8 लोगों की मौत पर सीएम गहलोत ने दुख जताते हुए ट्वीट किया और मुआवजे का एलान किया. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा-बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में उदयपुर के 8 लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है. मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.

आपको बता दें कल पूर्णिया में हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी थी. ट्रक पलटने से दबकर 8 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी और कई लोग मलबे में दब गये थे जिनको बाहर निकाला गया. ट्रक लोहे के पाइपों से अटा पड़ा था और ये ही पाइप मजदूरों के ऊपर गिर गये. जिनके नीचे दबने से सबकी मौत हो गयी.

बताया जा रहा था कि ट्रक का ड्राइवर बहुत तेज ट्रक चल रहा था और इसी दौरान उसको नींद आ गयी और ट्रक पलट गया. हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला था. हादसे का शिकार हुए 8 मजदूर उदयपुर के थे. 

ये भी पढ़ें : बिहार में ड्राइवर ने ली झपकी, राजस्थान के 8 लोगों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू जारी

Trending news