Gold-Silver Price Update: देव दीपावली के मौके पर सोने-चांदी के रेट में आया बदलाव, जानिए आज का ताजा भाव
Advertisement

Gold-Silver Price Update: देव दीपावली के मौके पर सोने-चांदी के रेट में आया बदलाव, जानिए आज का ताजा भाव

Gold-Silver Price Update: त्योहारी सीजन आते ही सोने-चांदी के भावों में बदलाव आने लगते हैं, कभी सोना लम्बी छलांग लगा देता है तो कभी चांदी लुढ़क जाती है. आपको बता दें कि फिलहाल सोना 50522 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 58755 रुपए प्रति के सस्त के स्तर पर बिक रहा है.

 

सोने-चांदी

Gold-Silver Price Update: नवरात्र, करवा चौथ धनतेरस, दिवाली और छठ के बाद आज देव दिपावली का पावन त्योहार है. इसके साथ ही देश में एकबार फिर से शादी-व्याह का सीजन भी शुरू हो गया है. ऐसे में अगर आप भी सोना और चांदी के गहने खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. फिलहाल सोना 50522 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 58755 रुपए प्रति के सस्त के स्तर पर बिक रहा है.

दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है. आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है. इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में नरमी दर्ज गई थी. ऐसे में आज सबकी नजर इसबात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है.

साथ ही पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना 408 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 50522 रुपए पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को को सोना 710 रुपए प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50114 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. सोने की तरह शुक्रवार को चांदी  की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई. चांदी 1706 रुपए महंगा होकर 58755 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि गुरुवार को चांदी 1578 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 57049 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी.

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव

सोना कीमतों में 50 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी पर
चांदी कीमतों में 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट
सोना 24 कैरेट 52,300 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 50,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 43,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 34,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर
61 हजार 900 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

आपको बता दें कि सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5678 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपए सस्ता बिका रहा है. साथ ही सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था. उस वक्त सोना 56200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 21225 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपए प्रति किलो है. बता दें कि जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 52 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. सोना आज 22, 18 और 14 सेगमेंट में स्थिर रहा. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 50,000 रुपए, सोना 18 कैरेट 43,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?

Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली

 

Trending news