IPL 2023: कई टीमों पर भारी पड़ सकती है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, ये हो सकती है प्लेइंग-11
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1608090

IPL 2023: कई टीमों पर भारी पड़ सकती है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, ये हो सकती है प्लेइंग-11

IPL 2023 : आईपीएल-2023 शुरू होने वाला है, इसको लेकर टीमों और दर्शकों में उत्साह है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि इस सीजन (IPL-16) में राजस्थान क्या फिर से चैंपियन बन पाएगी. 

 

IPL 2023: कई टीमों पर भारी पड़ सकती है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, ये हो सकती है प्लेइंग-11

IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियों में सभी टीमें जुट गई हैं. फैंस बेसब्री से आईपीएल के 16वें सीजन (IPL season 16 ) का इंतजार कर रहे हैं. वहीं,  अब आईपीएल 2 साल बाद अपने पुराने अंदाज में लौटेगा. कोरोना (Corona) के बाद यह लीग घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान के पुराने फॉर्मैट में खेली जाएगी. इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के प्रशंसक चाहेंगे कि उनकी टीम दूसरी बार विजेता बने. संजू सैमसन (Sanju Samson) भी अब फिट हो गए हैं. उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इस बार राजस्थान की टोली पहले की अपेक्षा काफी मजबूत नजर आ रही है. 

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर (jason holder) को अपने टीम में शामिल किया है. इसके अलावा जो रूट (Joe Root) जैसे अनुभवी खिलाड़ी को शामिल कर राजस्थान ने अपनी टीम को और मज़बूत कर लिया है. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और जोस बटलर टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. वहीं, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर की कमान संभालते नजर आएंगे.

ऑलराउंडर की बात करें, तो होल्डर के अलावा रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), रियान पराग जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम आईपीएल 2023 का ख़िताब अपने नाम करना चाहेगी. बता दें कि संजू सैमसन किस प्लेइंग 11 के साथ आईपीएल 2023 में नज़र आ सकते हैं. 

IPL 2023 राजस्थान रॉयल्स की टीम:

विकेटकीपर (wicket keeper): संजू सैमसन (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़ (Kunal Singh Rathore) ( भारत), डोनोवन फरेरा (साउथ अफ्रीका)

बल्लेबाज: संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer), देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा (donovan ferreira), ध्रुव जुरेल, जो रूट. 

ऑलराउंडर (all rounder): जेसन होल्डर, रियान पराग (Riyan Parag), आर अश्विन, आकाश वशिष्ठ (Akash Vashisht), अब्दुल बसिथ.

गेंदबाज: ओबेड मैकॉय, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करिअप्पा (KC Cariappa), नवदीप सैनी, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा, केएम आसिफ (KM Asif), मुरुगन अश्विन.

RR की संभावित प्लेइंग इलेवन:
संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), जोस बटलर, जो रूट, रियान पराग, आर अश्विन (R Ashwin), युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), जेसन होल्डर.

Trending news