जयपुर न्यूज: कुछ दिनों पहले आए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के परिणाम में जयकुमार बोहरा ने मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर कब्जा होकर पूरे देश में नाम रोशन किया. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में जयकुमार  ने 118 में से 108 अंक प्राप्त देशभर में पहला स्थान प्राप्त कर अपने गुरुजनों व परिजनों का भी नाम रोशन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉ प्रेप कोचिंग संस्थान से कोचिंग करने के साथ ही  जय बोहरा सेल्फ स्टडी में भी कड़ी मेहनत कर देश में नाम रोशन किया. बोहरा ने कहा कि 10 से 12 घंटे पढ़ाई के साथ ही कोचिंग संस्थान के गुरुओं का भी पूरा सहयोग रहा. जिसके चलते यह उपलब्धि हासिल की. जय कुमार बोहरा ने CLAT के लिए पहली बार एग्जाम दिया था और पहली बार में ही 108 अंक प्राप्त कर देश में परचम लहराया.


जय का एग्जाम से ठीक 2 महीना पहले एक्सीडेंट हो गया था, एक्सीडेंट के बाद उन्हें लगने लगा था कि वह अब एग्जाम नहीं दे पाएंगे. इसके बाद उनके माता पिता और टीचर्स ने मोटिवेट किया और इसका फल सभी के सामने है. दूसरी कैटेगरी में टॉपर्स की बात करें तो ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में जिज्ञासा ने टॉप किया है वहीं देव तेज सिंह आनंद ने दिव्यांग कैटेगरी में टॉप किया है.


ये भी पढ़ें-


Jhunjhunu Chunav Result: झुंझुनूं की इस सीट पर पहली बार खिला कमल, तीन दशक बाद बृजेंद्र ओला ने भी तोड़ा मिथक


Jaipur Chunav Result: जयपुर की 19 में से 12 सीट पर भाजपा का कब्जा, इन सीटों पर जनता ने दिया हाथ को साथ