जयपुर रेल मंडल ने 16 करोड़ 74 लाख की जुर्माना राशि वसूली
Advertisement

जयपुर रेल मंडल ने 16 करोड़ 74 लाख की जुर्माना राशि वसूली

जयपुर रेल मंडल ने 16 करोड़ 74 लाख रुपए की टिकट चेकिंग आय प्राप्त की, जो इस साल की सबसे बड़ी आय है. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल ने ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा और अनबुक्ड सामान के रोकथाम के लिए मंडल रेल प्रबंधक जयपुर नरेंद्र के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की गई.

 

जयपुर रेल मंडल ने 16 करोड़ 74 लाख की जुर्माना राशि वसूली

Jaipur: जनवरी से अगस्त माह में जयपुर रेल मंडल ने 16 करोड़ 74 लाख रुपए की टिकट चेकिंग आय प्राप्त की, जो इस साल की सबसे बड़ी आय है. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल ने ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा और अनबुक्ड सामान के रोकथाम के लिए मंडल रेल प्रबंधक जयपुर नरेंद्र के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें- हिंदू लड़के से हुआ प्यार तो जोधपुर की इकरा बनी इशिका 

जयपुर मंडल के वरिष्ठ  मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी के नेतृत्व में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाकर जनवरी से अगस्त महीने में अनाधिकृत टिकट अथवा अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करते कुल 3 लाख 10 हजार मामले पकड़े. मामलों से जुर्माना और अतिरिक्त किराए के रूप में 16 करोड़ 74 लाख रूपए का जुर्माना राशि वसूली गई. विशेष टिकट चेकिंग अभियान मंडल पर लगातार जारी रहेगा और भारतीय रेलवे आमजन से अपील करती है कि उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें.

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी

स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए

Trending news