Jaipur: राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित, 98 शिक्षक और 7 शिक्षा अधिकारी हुए सम्मानित
शिक्षक दिवस पर आज राजधानी जयपुर के बिड़ला सभागार में 27वां राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जयपुर में आयोजित हुए शिक्षक सम्मान समारोह में 98 शिक्षकों और 7 शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया.
Jaipur: शिक्षक दिवस पर आज राजधानी जयपुर के बिड़ला सभागार में 27वां राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जयपुर में आयोजित हुए शिक्षक सम्मान समारोह में 98 शिक्षकों और 7 शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने की है. कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा पवन कुमार गोयल और माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल भी मौजूद रहे.
शिक्षक दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 98 शिक्षकों और 7 शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया. वहीं जिला स्तर पर 93 शिक्षकों और ब्लॉक स्तर पर 887 शिक्षकों को भी कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया. हालांकि कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही शिक्षकों को उनके प्रशस्ति पत्र और शॉल देने के बाद में गणमान्य लोगों के साथ ग्रुप फोटो करवाने को लेकर भी शिक्षकों ने दबी जुबान में विरोध किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा पीके गोयल ने कहा कि 'शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान बहुत आगे बढ़ रहा है, देश के कई राज्य हमारी एज्युकेशन पद्धति को अपना रहे है. हालांकि स्कूलों में कई बार बच्चों और अभिभावकों में टकराव की स्थिति देखने को मिल जाती है, जो ठीक नहीं है. इसलिए शिक्षकों को चाहिए कि वो बच्चों के साथ अच्छे तालमेल से आगे बढ़े. आज भी प्रदेश में ऐसे शिक्षक है, जिनका ट्रांसफर होने पर बच्चे रोते है. वहीं कई शिक्षक ऐसे हैं जिनके कार्यों को देखकर हमे शर्म तक आती है, इसलिए बेहतर भविष्य के लिए शिक्षकों को बेहतर कार्य करना जरुरी है.'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने कहा कि 'वर्तमान में राजस्थान में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में बेहतर कार्य किया जा रहा है. हर बच्चे की सफलता के पीछे एक शिक्षक का योगदान रहता है. बेटियों की शिक्षा के लिए और काम करने की जरुरत है, लेकिन इससे पहले उनको बचाने की आवश्यकता है. हालांकि राजस्थान में बेटियों की शिक्षा को लेकर बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका लाभ बेटियों को मिल रहा है.'
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'शिक्षक दिवस के मौके पर आप सभी को शुभकामनाएं. जब मैं प्राइमरी स्कूल में पढ़ता था तब डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीकानेर आए थे, उस समय जो भाषण दिया वो सच में बहुत अच्छा था, ऐसा लगा रहा था जैसे कोई दीक्षा दे रहा है. शिक्षक जो कार्य करता है उसका असर बच्चों पर पड़ता है. बच्चों में अच्छे संस्कार देने के लिए खुद का आचरण अच्छा होना चाहिए. शिक्षक उस जमीन को तैयार करता है, जहां मानवता और नैतिक मूल्यों का विकास होता है. शिक्षक को देश और राष्ट्र के लिए सोचना चाहिए, जिस देश के शिक्षक अच्छे होते हैं वो देश ज्ञानवान होता है और विकास की ओर आगे बढ़ता है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather : बाढ़ के बाद अब उबल रहा राजस्थान, मौसम विभाग के मुताबिक 8 सिंतबर के बाद बदलेंगे हालात
प्रदेश में शिक्षा के स्तर में लगातार सुधार हो रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो काम किया वो काबिलेतारीफ है. शिक्षक अगर मेहनत करेंगे तो कोई भी उच्च पोस्ट उनके हाथ में होगी. कोरोना में जब स्कूल बंद थे उस समय भी घर बैठे बच्चों को शिक्षा दी गई. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी गई. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल आयोजित हो रहे है. खेल विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा इन खेलों का आयोजन हो रहा है, आज लोग TV और मोबाइल से बाहर ही नहीं आ रहे हैं, लेकिन इन खेलों के जरिए तीन पीढ़ी एक साथ मैदान में खेल रही है, खेलों के प्रति लोगों में इन खेलों के जरिए बदलाव आएगा.'
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
राजस्थान सरकार की विफलताओं के लिए भाजपा निकालेगी जन आशीष पदयात्रा, पुनियां होंगे शामिल
सांसद रंजीता कोली के करीबी कृपाल जघीना की गोली मार कर हत्या, डीआरयूसीसी मेम्बर थे कृपाल
झुंझुनूं: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे पैतृक गांव किठाना, अलर्ट मोड पर प्रशासन