खाचरियावास ने सतीश पूनिया को चेताया, घमंड नहीं करें वरना बीजेपी कार्यालय पर बुलडोजर चल जाएगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1122007

खाचरियावास ने सतीश पूनिया को चेताया, घमंड नहीं करें वरना बीजेपी कार्यालय पर बुलडोजर चल जाएगा

4 राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद जहां बीजेपी में जश्न का माहौल है. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना है और 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है.

फाइल फोटो

Jaipur: 4 राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद जहां बीजेपी में जश्न का माहौल है. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना है और 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक जीत से हमारा हौसला बढ़ा है और राजस्थान में भी भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी. वहीं, कांग्रेस के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने दावा किया है कि प्रदेश में 2023 में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता एकजुट है और हमारी योजनाओं का धरातल लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: किसानों के लिए बड़ी खबर, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

वहीं, निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा है कि हर राज्य की अपनी परिस्थितियां होती हैं. 2017 में भी योगी जी मुख्यमंत्री बने थे. उसके बाद राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी थी. राजस्थान में कोई चिंता की बात नहीं है. वहीं, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा को जीत का घमंड नहीं होना चाहिए. इन्होंने झूठ और फरेब के नाम पर सरकार बनाई है. इनको रामजी के आगे नाक रकड़नी चाहिए और अपने गलत कामों के लिए माफी मांगनी चाहिए. रामजी तो हमारे हैं. वह जय श्री राम बोलते हैं हम जय सियाराम बोलेंगे. रामजी हिन्दू मुसलमान सिख ईसाई में भेद नहीं करते. सतीश पूनिया के राजस्थान में बुलडोजर चलने के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि सतीश पूनिया ज्यादा घमंड नहीं करें, ज्यादा करोगे तो बीजेपी कार्यालय पर बुलडोजर चल जाएगा. पूनिया ने कितनी जगह बुलडोजर हैं. मैं इन्हें कॉलेज के दिनों से जानता हूं. तब भी ये बुलडोजर लेकर आए थे और मैंने उस बुलडोजर को उलटा कर दिया था.

वहीं, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के बयान पर वासुदेव देवनानी ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस कभी भी राम के पक्ष में नहीं रही. रामसेतु पर कपिल सिब्बल का शपथ पत्र सुप्रीम कोर्ट में दायर है. इन्होंने राम के होने पर ही प्रश्नचिन्ह लगाया, लेकिन अब जब इन्होंने देखा कि देश भर में हिंदू का वातावरण बन रहा है तो इन्होंने जनेऊ पहनना और मंदिर जाना शुरु किया है. इनकी राम में कभी आस्था नहीं रही. यूपी में बुलडोजर समाज के दुश्मनों पर चले हैं. बाहुबली जिनसे समाज दुखी होता था उन पर बुलडोजर चले हैं. राजस्थान में भी वर्तमान में कानून का राज नहीं है. इन्होंने कानून की धज्जियां उड़ा रखी हैं. जब भी हमारी सरकार आएगी हम बाहुबलियों पर बुलडोजर चलवाएंगे. हमारी पार्टी कभी घमंड नहीं करती है. इनका मंत्री जब नारियों के बारे में सदन में इस तरह की बात करें उसके बावजूद मुख्यमंत्री की चुप्पी सवाल खड़े करती है. इनकी महिला विधायकों-मंत्रियों ने एक शब्द भी नहीं बोला. ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री ने इन्हें डरा रखा है. जल्द ही कांग्रेस मुक्त भारत बनने जा रहा है.

Trending news