Symptoms of Omicron: घबराएं नहीं, सामान्य से होते हैं COVID-19 ओमिक्रोन के लक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1062581

Symptoms of Omicron: घबराएं नहीं, सामान्य से होते हैं COVID-19 ओमिक्रोन के लक्षण

ओमिक्रोन (Omicron) के लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह ही होते हैं लेकिन इसकी शुरुआत धीरे-धीरे दो असमान्य लक्षणों के साथ होती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: दुनियाभर के चिकित्सा जगत में इस वक्त सबसे बड़ी चर्चा कोविड-19 (Covid-19) के वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर हो रही है. हर दिन इसे लेकर अलग अलग तरह की राय और स्टडीज सामने आ रही है. अभी तक सामने आयी स्टडीज में इस वेरिएंट को लेकर जो बात कही गई है, उनमें प्रमुख दो बातें हैं. पहली कि ये वेरिएंट बहुत ज्यादा घातक नहीं है और दूसरी ये कि इसके फैलने की दर तेज है. फिलहाल सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि इसे लेकर जागरूक रहा जाए और सावधान रहा जाए. इसलिए जानिए आखिर क्या होते हैं कोविड-19 के वेरिएंट के लक्षण.

ओमिक्रोन (Omicron) के लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह ही होते हैं लेकिन इसकी शुरुआत धीरे-धीरे दो असमान्य लक्षणों के साथ होती है. इसमें सिर दर्द और थकान शामिल हैं. समय रहते अगर आप इन लक्षणों को पहचान लेंगे और जांच करा लें तो ये सामान्य फीवर की तरह ठीक भी हो जाता है.

यह भी पढ़ें-सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका, कीमतों में आई भारी गिरावट, यहां पढ़ें ताजा भाव

ओमिक्रोन के लक्षण-
बताया जा रहा है कि ओमिक्रोन (covid 19 symptoms of omicron) के लक्षण काफी हल्के हैं, जिस वजह से कोरोना की पहचान नहीं हो पाती है. ऐसी स्थिति में आपके बीच कोई कोरोना का मरीज भी हो सकता है.
नीचे दिए गए लक्षणों में से कोई भी किसी में नजर आता है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है-
1. सर्दी के सीजन में जुकाम, नाक बहना और छींक आम है, लेकिन इसे नजरअंदाज ना करें क्योंकि यह ओमिक्रोन भी हो सकता है.
2. इसमें गले में चुभन महसूस हो सकती है.
4. ओमिक्रोन से संक्रमित होने पर थकान और कमजोरी हो सकती है.
5. अगर पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो तो सावधान रहें.

यह भी पढ़ें-Jaipur में जूस पिलाकर 19 साल की युवती से Rape, 13 साल की बच्ची से भी अश्लील हरकत

6. इसका एक लक्षण सिर दर्द भी हो सकता है.
7. रात में सोते समय तेज पसीना आने की समस्या हो सकती है.
8. मांसपेशियों में दर्द हो सकता है.
9. इसके अलावा तेब बुखार, कफ और टेस्ट-स्मैल जाना भी कोरोना के लक्षण हैं.

3 जनवरी सोमवार तक राजस्थान में ओमिक्रोन की स्थिति पर एक नजर-
राजस्थान में सोमवार को कुल 53 ओमिक्रॉन के नये केस हुए रिपोर्ट हैं. इनमें से जयपुर 43, प्रतापगढ़ 04, अजमेर 02, उदयपुर 02, भरतपुर एवं भीलवाड़ा में 1-1 नये रोगी पाये गये हैं. इन सभी व्यक्तियों की संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए ओमिकॉन पॉजिटिव केसेस को डेडिकेटेट ओमिक्रॉन वार्ड में आईसोलेट किया गया है. इन 53 व्यक्तियों में से 9 विदेश यात्रा से लौटे है, 1 व्यक्ति विदेशी यात्री का कांटेक्ट है, 2 पूर्व में पाये गये ओमिक्रॉन के कांटेक्ट हैं और 7 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव मरीजों के कांटेक्ट हैं. राज्य में 3 जनवरी तक 174 व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाये गये हैं. पूर्व में पाये गये 121 ओमिक्रॉन व्यक्तियों में से 88 रिकवर हो चुके हैं.

Trending news