Kotputli Crime News:अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का खौफ,बदमाशों ने खनन क्षेत्र में की फायरिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2235472

Kotputli Crime News:अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का खौफ,बदमाशों ने खनन क्षेत्र में की फायरिंग

Kotputli Crime News:कोटपूतली-बहरोड़ जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं पुरे जिले मे मारपीट व लूट की कोशिश के करीब 4 से 5 वारदाते घटित हो चुकी हैं.क्षेत्र मे पुलिस का इक़बाल खत्म होता नजर आ रहा हैं. 

Kotputli Crime News

Kotputli Crime News:कोटपूतली-बहरोड़ जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं पुरे जिले मे मारपीट व लूट की कोशिश के करीब 4 से 5 वारदाते घटित हो चुकी हैं.क्षेत्र मे पुलिस का इक़बाल खत्म होता नजर आ रहा हैं. 

ऐसा एक और मामला सामने आया है. 1 मई रात्रि को प्रागपुरा थाना क्षेत्र ले बुचारा खनन क्षेत्र मे चार बदमाश केम्पर मे सवार होकर आते हैं और खनन में काम कर रहे कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर जेसबी मशीनों मे तोड़फोड़ कर दी. साथ ही पास में बने मकान पर सभी समान सहित एक बाईक को बुरी तरह तोड़ दिया.

बदमाशों ने खान को बंद कर रंगदारी मांगने धमकी दी. मौके से फरार हो गए, जिसके बाद खान में काम करने वाले कर्मचारियों ने प्रागपुरा थाना पुलिस सुचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल पर गोली के खोल जप्त किया.बदमाशों की तलाश की,लेकिन बदमाश पकड़ मे नहीं आए.

पुलिस के जाने के बाद बदमाशों ने फिर से खान मे आकर खान पर बनी झोपडी मे आग लगा दी. झोपडी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं. क्षेत्र मे बदमाश कितने बेखौफ हैं.

बदमाश अमर सिंह मीणा के खिलाफ प्रागपुरा थाने मे पहले भी अपराधिक घटनाओ के मामले दर्ज हैं,लेकिन पुलिस उसको अभी तक नहीं पकड़ पाई,बताया जाता रहा बदमाश खनन क्षेत्र मे अवैध खनन करने की गतिविधियों मे भारी लिप्त हैं और आसपास लोगो मे उसका काफी भय हैं.

पहले भी कई बार इस तरह की घटनाये कर चुका लेकिन अभी तक बेखौफ होकर अभी भी फरार हैं,हालाकी प्रागपुरा थाना अधिकारी राजेश मीणा का कहना हैं,जल्द ही बदमाश को पकड़ लिया जायेगा.वहीं पुलिस ने 4-5 घटनाओ मे 3 मामलो का खुलासा कर दिया हैं.

यह भी पढ़ें:Neet UG 2024 परीक्षा का आयोजन आज,भीलवाड़ा में पांच परीक्षा केंद्रों पर...

Trending news