Jaipur News: राजधानी में सोमवार को पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-1 और  द्वितीय में दो रेप के मामलों पर सुनवाई की गई. पहले मामले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपि शाहरुख कुरैशी और आरिफ कुरैशी को 7 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने आरोपियों पर 24 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. वही इसी मामले में अदालत ने  दो लोगों को बरी भी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे मामले में  महानगर द्वितीय की पॉक्सो कोर्ट में एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपि सोनू राज यादव को बीस साल की सजा सुनाई है. अदालत ने कहा कि नाबालिग की सहमति कानून में कोई महत्व नहीं रखती है.


 अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि 9 मई 2016 को पीड़िता के पिता ने माणक चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया कि एक दिन पहले उसकी बेटी सहेली के पास नोट्स लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं आई. वहीं दस मार्च को मिलने पर उसने बताया कि अभियुक्त ने उसे होटलों में ले गए थे और उसके साथ दुष्कर्म किया.


 रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र  दाखिल किया. वहीं दूसरे प्रकरण में पीड़िता के पिता ने 2 दिसंबर को मुहाना थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी 15 साल की बेटी बिना बताए कहीं चली गई है. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब तीन माह बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर पीडिता को बरामद किया.


पीडिता ने अदालत को बताया कि वह अपनी मर्जी से अभियुक्त के साथ गई थी और करीब तीन माह दिल्ली में पति-पत्नी की तरह रहने के बाद वे गोनेर रोड आकर रहने लगे. इस पर अदालत ने माना की नाबालिग की सहमति कानून में कोई महत्व नहीं रखती है.
Reporter: Mahesh Pareek


खबरें और भी हैं...


Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण


CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात