Paper Leak News: राजस्थान में वर्ष 2011 से 2022 के बीच पेपर लीक (paper leak) के करीब छब्बीस मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 14 मामले सिर्फ पिछले चार सालों में ही दर्ज किए गए हैं. तो जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में राजस्थान में कितने पेपर लीक हुए हैं.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में एक के बाद एक पेपर लीक (paper leak) होना अब एक खुला रहस्य है. ऐसे भी उदाहरण देखे गए हैं जब राजस्थान में इंटरनेट बंद होने के दौरान भी पेपर लीक हो चुके हैं. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की तरफ से इस साल जनवरी में दर्ज 21.1% बेरोजगारी दर के साथ राजस्थान बेरोजगारी सूचकांक में दूसरे स्थान पर है. उच्च बेरोजगारी दर के साथ राजस्थान में कुछ सालों में अपराध भी बढ़ा है.
राजस्थान में 2019 के बाद से हर वर्ष औसतन 3 पेपर लीक हुए हैं. इससे लगभग 40 लाख विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं. पेपर लीक होने के मामले की एक जांच के दौरान पुलिस को मिला कि लीक हुए पेपर्स लगभग 5 से 15 लाख रुपए में बिके हैं.
राजस्थान में 11 सालों में कितने पेपर लीक हुए
राजस्थान में 2011 से 2022 के दर्मियान पेपर लीक के करीब छब्बीस केस दर्ज किए गए हैं. उनमें से 14 पिछले 4 सालों में दर्ज किए गए हैं. तेजी से पेपर लीक होने के कारण राजस्थान देश में पेपर लीक में अव्वल हो गया है. पेपर लीक की वजह से रद्द की गई परीक्षाओं में ग्रेड-तृतीय लाइब्रेरियन (Grade-III Librarian) के लिए भर्ती परीक्षा है. इसे दिसंबर 2019 में लीक हुए प्रश्न पत्र की वजह से रद्द कर दिया गया था. इसने करीब 55 हजार उम्मीदवारों को प्रभावित किया, जिन्होंने 700 खाली पदों के लिए आवेदन किया था.
अगली कतार में, सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (Sub-Inspector Recruitment Exam) का प्रश्न पत्र सितंबर 2021 में लीक हो गया, और बीकानेर पुलिस (बीकानेर पुलिस) ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- REET Exam 2023 : शिक्षक भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन, पहली पारी में उदयपुर में 94.74% उपस्थिति, देखें Video
राजस्थान में पेपर लीक के कारण रद्द की गईं ये परीक्षाएं: