Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1131105
photoDetails1rajasthan

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड जीतने के बाद जयपुर की इस बेटी ने दिखाया टेलीविजन के पर्दे पर कमाल

रूही चतुर्वेदी एक इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस हैं. वह टेलीविजन शो कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य में अपने किरदार शर्लिन खुराना के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म आलाप से की. चतुर्वेदी मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं.

रूही चतुर्वेदी के बचपन की रुचि

1/5
रूही चतुर्वेदी के बचपन की रुचि

रूही चतुर्वेदी का जन्म 27 अप्रैल 1993 को जयपुर, राजस्थान में हुआ था, वह मूल रूप से झुंझुनू की वासी हैं. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग में गहरी रुचि थी.

राजस्थानी फिल्म में लोकप्रियता

2/5
राजस्थानी फिल्म में लोकप्रियता

रूही राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय चेहरा हैं, 2016 में, वह राजस्थानी मूवीस “कंगना” और “पगड़ी” में दिखाई दीं.

अलग-अलग अंदाज में दिखती है रूही चतुर्वेदी

3/5
 अलग-अलग अंदाज में दिखती है रूही चतुर्वेदी

टेलीविजन शो कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य में अपने किरदार शर्लिन खुराना के लिए जाने जाती है.

राजस्थान से मुंबई तक का सफर

4/5
राजस्थान से मुंबई तक का सफर

जयपुर की जन्मी रूही चतुर्वेदी ने अपनी स्कूली शिक्षा डिवाइन चाइल्ड स्कूल, मुंबई से की. इसके बाद भवन्स कॉलेज में इतिहास में अपनी पढ़ाई पूरी की.

ऐसे बनी अर्धांगिनी

5/5
 ऐसे बनी अर्धांगिनी

2 दिसंबर 2019 को, रूही ने अपने लंबे समय के प्रेमी शिवेंद्र सैनीयोल से एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए.