बिहार में पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की बेटी ने 15 फरवरी 2023 को शादी कर ली है, जिसके बाद से ही वह काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. बेटी सुरभि आनंद ने राजहंस सिंह के साथ विवाह के बंधन में बंधी हैं. जानें कौन हैं दंबग आनंद मोहन का दामदा कौन है?
बाहुबली आनंद मोहन के दामाद का नाम राजहंस सिंह हैं, जो एक आईआरटीएस ऑफिसर है और बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं. राजहंस सिंह के किसान परिवार से हैं. दंबग नेता आनंद मोहन और राजहंस सिंह के घरवाले एक-दूसरे को काफी सालों से जानते हैं.
आईआरटीएस ऑफिसर राजहंस सिंह और दंबग नेता आनंद मोहन का बेटा चेतन बचपन के दोस्त हैं. राजहंस के घरवालों के पास खेती करने के लिए 100 बीघा जमीन है. दंबग नेता आनंद मोहन का दामाद राजहंस सिंह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज रहे हैं.
उन्होंने मुंगेर के सरस्वती शिशु मंदिर से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की और फिर पटान से अपने आगे की पढ़ाई की. इसके बाद राजहंस सिंह ने हैदराबाद के एनआईटी दुर्गापुर से बीटेक की.
राजहंस सिंह ने टाटा ग्रुप में नौकरी करते-करते ही साल 2019 में यूपीएससी पास कर लिया था. उन्होंने तीसरी बारी में UPSC परीक्षा पास की थी और 660वीं रैंक हासिल की, जिसके बाद उनको IRTS यानि रेलवे सर्विस में सरकारी नौकरी मिली. बता दें कि राजहंस सिंह ने बिना कोचिंग के UPSC एग्जाम पास किया था.
राजहंस सिंह और सुरभि आनंद दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं. इनकी शाही शादी में सुरभि आनंद के पिता आनंद मोहन सिंह को पैरोल पर जेल से बाहर लाया गया था. इन दोनों की शादी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी आए थे. ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. इसी के चलते दोनों ने अपनी सगाई और हल्दी की फोटोज इंस्टा पर शेयर की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़