Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1099436
photoDetails1rajasthan

म्यूजिक इंडस्ट्री को एक और झटका, रॉक एन रोल के बादशाह बप्पी लहरी का हुआ निधन

बॉलीवुड को रॉक और डिस्को से रूबरू कराकर पूरे देश को अपनी धुनों पर थिरकाने वाले मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी नहीं रहे. 

महज 17 साल की उम्र से ही बप्पी संगीतकार बनना चाहते थे

1/5
महज 17 साल की उम्र से ही बप्पी संगीतकार बनना चाहते थे

महज 17 साल की उम्र से ही बप्पी संगीतकार बनना चाहते थे और उनकी प्रेरणा बने एसडी बर्मन. बप्पी टीनएज में एसडी बर्मन के गानों को सुना करते और उन्हें रियाज किया करते थे. 

बप्पी लाहिरी का जन्म बंगाल में हुआ था

2/5
बप्पी लाहिरी का जन्म बंगाल में हुआ था

बप्‍पी लाहिड़ी जिनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी है का जन्‍म 27 नवंबर 1952 को जलपैगुड़ी पश्चिम बंगाल में हुआ था. बप्‍पी लाहिड़ी ने मात्र तीन वर्ष की आयु में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था

बप्पी लहरी ने लोगों को रोमांस के दौर में रॉक एंड रोल का एहसास दिलाया था

3/5
बप्पी लहरी ने लोगों को रोमांस के दौर में रॉक एंड रोल का एहसास दिलाया था

जिस दौर में लोग रोमांटिक संगीत सुनना पसंद करते थे उस वक्त बप्पी ने बॉलीवुड में 'डिस्को डांस' को इंट्रोड्यूस करवाया. उन्हें अपना पहला अवसर एक बंगाली फ़िल्म, दादू (1972) और पहली हिंदी फ़िल्म नन्हा शिकारी (1973) में मिला जिसके लिए उन्होंने संगीत दिया था,

फिल्म जिसके साथ बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड उद्योग में कदम रखा और एक गायक के रूप में स्थापित हुए

4/5
फिल्म जिसके साथ बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड उद्योग में कदम रखा और एक गायक के रूप में स्थापित हुए

जिस फ़िल्म ने उन्हें बॉलीवुड में स्थापित किया, वह ताहिर हुसैन की हिंदी फ़िल्म ज़ख़्मी (1975) थी,  जिसके लिए उन्होंने संगीत की रचना की और पार्श्व गायक के रूप में दोगुनी कमाई की. 

बप्पी लाहिरी का 69 साल की उम्र में निधन

5/5
बप्पी लाहिरी का 69 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड को रॉक और डिस्को से रूबरू कराकर पूरे देश को अपनी धुनों पर थिरकाने वाले मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी नहीं रहे.