Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2025626
photoDetails1rajasthan

Christmas 2023: क्रिसमस पर जापानी खाते है KFC का खाना, जानें और भी X-MAS के अनोखे फेक्ट

Christmas 2023: क्रिसमस को बड़ा दिन कहते हैं. ईसाई धर्म की मान्यताओं अनुसार इस दिन यीशु यानि प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था. इसलिए गिरजाघरों में इस दिन लोग एकत्रित होकर प्रभु यीशु की अराधना करते हैं और यीशु की जन्म गाथा की झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं. 

1/4

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिसमस-मोजा (Christmas Stocking) अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में दिसंबर 2015 में बनाया गया था.

2/4

संत निकोलस के नाम पर सांता-क्लॉज का मस्तमौला और बच्चों में काफी फेमस हैं. दरअसल सांता-क्लॉज को पहले कायदे नियम के सख्त व्यक्ति के रूप में जाना जाता था.

3/4

जापानी लोग क्रिसमस पर KFC का खाना पसंद करते है. क्रिसमस के लिए ऑर्डर 2 महीने पहले बुक करने पड़ते है.

4/4

साल 2015 में केरल के चेंगन्नूर गांव में दुनिया का सबसे बड़ा मानव क्रिसमस-ट्री बनाया गया था, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी स्थान मिला था