Dharm News: आज हम आपको 10 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको पर्स में रखने से धन खींचा चला आता है और आर्थिक तंगी दूर होती है.
1/10कई बार हमारे बड़े-बुजुर्ग आशीष के रूप में कुछ पैसे देते हैं. कहते हैं कि बड़ों से मिले पैसे खर्च ना करके उनको संभालकर रखना चाहिए. इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.
2/10कहते हैं कि पर्स में हर इंसान को एक का नोट रखना चाहिए. इसे कभी खर्च नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे धन का खिंचाव होता है.