Jaipur News: लाइफलाइन बीसलपुर बांध से अच्छी खबर, 24 घंटे में 2 महीने का पानी आया डैम में

Jaipur News: जयपुर समेत चार जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध से अच्छी खबर सामने आई है. बांध में पिछले 24 घंटे में बीसलपुर बांध में करीब 2 महीने की पानी आया है लेकिन अभी इंतजार है चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा की बारिश का, यदि दोनों जिलों में अच्छी बारिश होगी तब जाकर बीसलपुर बांध में पानी तेजी से आएगा.आखिर क्या कहता है बीसलपुर का गणित, देखें इस रिपोर्ट में.

 

1/4

दिसंबर-जनवरी तक पानी

Good news from Bisalpur Dam 2 months water came into dam in 24 hours1/4

इंजीनियर्स की मानें तो जलदाय विभाग बीसलपुर की मौजूदा स्थिति के मुताबिक,दिसंबर-जनवरी तक प्यास बुझा पाएगा लेकिन ऐसे में यदि अबकी बार बांध फुल नहीं हुआ तो 4 जिलों में पेयजल का संकट मंडरा सकता है.


Reporter- Ashish Chauhan

2/4

14 कस्बे, 3310 गांवों की प्यास बुझाता है बांध

Good news from Bisalpur Dam 2 months water came into dam in 24 hours2/4

बीसलपुर बांध के 1 हजार एमएलडी पानी से 14 कस्बे और 3310 गांवों की प्यास बुझा रहा है लेकिन अब तक त्रिवेणी नदी के रौद्र रूप का इंतजार है क्योंकि बीसलपुर बांध तब तक फुल नहीं हो सकेगा, तब तक त्रिवेणी नदी का गेज नहीं बढ़ेगा. अब तक हो हाल ये है कि त्रिवेणी नदी में इस सीजन में पानी ही नहीं आया.चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में अच्छी बारिश हो तब जाकर बांध में पानी आ पाएगा.