Happy Independence Day 2024 Wishes: 15 अगस्त को मनाएं आजादी का जश्न, दोस्तों को भेजें देशभक्ति भरें ये मैसेज
आज 15 अगस्त 2024 को पूरा देश 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे आइए आज के दिन एक बार फिर उन वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्होंने आजादी के खातिर हंसते-हंसते अपनी जान लुटा दी. स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर इन देश प्रेम से भरे मैसेजेस के साथ सब को दें बधाई...
Published: Aug 14, 2024, 11:57 IST | Updated: Aug 14, 2024, 11:57 IST
1/7
स्वतंत्रता दिवस मैसेज
1/7हर एक दिल में है हिंदुस्तान, राष्ट्र के लिए है मान-सम्मान,
भारत मां के बेटे हैं हम, इस मिट्टी पर हम सब को है अभिमान।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...
2/7
स्वतंत्रता दिवस विशेज
2/7मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं, ना कोई आसमां मिला।
स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई...